20 September 2021 02:08 PM
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर का मुख्य दरवाजा बंद करते समय पत्थर गिर गए इससे दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल का मर्दाना के सामने वाला मुख्य दरवाजा प्रतिदिन सुबह खोलते है और शाम को बंद करते है। कल शाम को भी सुरक्षाकर्मी कमल और मनीष दरवाजे को बंद कर रहे थे। तभी दरवाजे के बने पिल्लर के पत्थर टूट कर दोनों सुरक्षाकर्मी के सिर पर गिर पड़े जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए। वहां खडे लोग दौडक़र मौके पर पहुंच। दोनों घायलों को एम्बुलेंस में ट्रोमा सेंटर ले गए। दोनों के सिर में ज्यादा चोट ट्रोमा सेटर की सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कमल के सिर व नाक के पास चोट लगी है इसके नौ टांके लगाए गए है। मनीष के सिर पर चोट लगी है जिसमें पांच टांके लगे है। दोनों की हालत स्थिर है सिटी स्केन आदिे जांच करवाई गई वहीं चिकित्सकों को कॉल पर बुला लिया गया था पीबीएम डॉ. परमेन्द्र सिरोही सुरक्षाकर्मी की कुशलक्षेम जानने पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से इलाज में पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर का मुख्य दरवाजा बंद करते समय पत्थर गिर गए इससे दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल का मर्दाना के सामने वाला मुख्य दरवाजा प्रतिदिन सुबह खोलते है और शाम को बंद करते है। कल शाम को भी सुरक्षाकर्मी कमल और मनीष दरवाजे को बंद कर रहे थे। तभी दरवाजे के बने पिल्लर के पत्थर टूट कर दोनों सुरक्षाकर्मी के सिर पर गिर पड़े जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए। वहां खडे लोग दौडक़र मौके पर पहुंच। दोनों घायलों को एम्बुलेंस में ट्रोमा सेंटर ले गए। दोनों के सिर में ज्यादा चोट ट्रोमा सेटर की सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कमल के सिर व नाक के पास चोट लगी है इसके नौ टांके लगाए गए है। मनीष के सिर पर चोट लगी है जिसमें पांच टांके लगे है। दोनों की हालत स्थिर है सिटी स्केन आदिे जांच करवाई गई वहीं चिकित्सकों को कॉल पर बुला लिया गया था पीबीएम डॉ. परमेन्द्र सिरोही सुरक्षाकर्मी की कुशलक्षेम जानने पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से इलाज में पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com