24 January 2024 11:48 AM
जोधपुर।पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा हस्तशिल्प उत्सव रावण चबुतरा मैदान में 24 जनवरी को लगेगा।इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। लघु उद्योग भारती, जिला प्रशासन, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र और उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस बार 12 दिन तक मेला भरेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के उद्योगमंत्री राज्यवर्धनसिह राठौड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिह खीवसर, विधि एवं न्यायमंत्री जोगारामजी पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई एवं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत होंगे।
कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
राम थीम पर होगा उत्सव
आयोजन स्थल पर आज प्रेस कांफ्रेंस में जिला उद्योग केंद्र ने 33वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की जानकारी दी। उत्सव के मुख्य समन्वयक अध्यक्ष जोधपुर प्रांत लघु उद्योग भारती महावीर चौपड़ा ने बताया कि इस बार मेला 24 जनवरी से 4 फरवरी तक भरेगा। आयोजन राम थीम पर होगा। आयोजन स्थल पर रुद्राक्ष का शिवलिंग और विशाल तोप को डिस्प्ले किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार वैक्स म्युजियम सेंन्टर ऑफ अट्रेक्शन रहेगा। जोधपुर में पहली बार वैक्स से बने स्टेच्यू लगाए जाएंगे।
जोधपुर।पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा हस्तशिल्प उत्सव रावण चबुतरा मैदान में 24 जनवरी को लगेगा।इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। लघु उद्योग भारती, जिला प्रशासन, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र और उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस बार 12 दिन तक मेला भरेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के उद्योगमंत्री राज्यवर्धनसिह राठौड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिह खीवसर, विधि एवं न्यायमंत्री जोगारामजी पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई एवं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत होंगे।
कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
राम थीम पर होगा उत्सव
आयोजन स्थल पर आज प्रेस कांफ्रेंस में जिला उद्योग केंद्र ने 33वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की जानकारी दी। उत्सव के मुख्य समन्वयक अध्यक्ष जोधपुर प्रांत लघु उद्योग भारती महावीर चौपड़ा ने बताया कि इस बार मेला 24 जनवरी से 4 फरवरी तक भरेगा। आयोजन राम थीम पर होगा। आयोजन स्थल पर रुद्राक्ष का शिवलिंग और विशाल तोप को डिस्प्ले किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार वैक्स म्युजियम सेंन्टर ऑफ अट्रेक्शन रहेगा। जोधपुर में पहली बार वैक्स से बने स्टेच्यू लगाए जाएंगे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com