01 April 2022 11:47 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाने की पुलिस की सूझबूझ के चलते शहर में आज एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया।हादसे के दौरान सिटी कोतवाली के थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल शब्दल अली एवं कॉन्स्टेबल शिवराज ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग लगी सिलेंडर को अपने हाथों में पकड़कर बाहर लाया और तकनीक जरिये आग बुझाकर एक बड़े हादसे से आमजन को बचाया । सिटी कोतवाली थाने के अधिकारियों एवं सिपाहियों की इस बहादुरी व सराहनीय कार्य की हौसला अफजाई करते मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सानिध्य में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सिटी सीओ दीपचंद सारण, थानाधिकारी नवनीत सिंह, कॉन्स्टेबल सब्दल अली, कॉन्स्टेबल शिवराज का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि इस मौके शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व उप महापौर हारून राठौड़, गरज के मुख्य संपादक एवं लोकजनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रमजान मुगल, इन सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और सिटी कोतवाली थाना के समस्त स्टाफ के कार्यशैली की सराहना की। इस मौके पर हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सय्यद अख्तर अली,ओबीसी प्रकोष्ठ कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हसन अली गौरी, ताहिर हसन कादरी (पार्षदप्रतिनिधि) वसीम फ़िरोज़ अब्बासी(पार्षद),मंसूर अली,एडवोकेट हैदर मौलानी, अल्ताफ खोखर,इमरान मुगल,जीतू भार्गव,कमल भार्गव, एडवोकेट फरहान राठौड़, जीशान खोखर, सय्यद उस्मान, अहसान राठौड़, आसिफ सय्यद, जुनैद राठौड़,एजाज सय्यद, बाबू खोखर,शादाब खान आदी मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाने की पुलिस की सूझबूझ के चलते शहर में आज एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया।हादसे के दौरान सिटी कोतवाली के थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल शब्दल अली एवं कॉन्स्टेबल शिवराज ने बहादुरी का परिचय देते हुए आग लगी सिलेंडर को अपने हाथों में पकड़कर बाहर लाया और तकनीक जरिये आग बुझाकर एक बड़े हादसे से आमजन को बचाया । सिटी कोतवाली थाने के अधिकारियों एवं सिपाहियों की इस बहादुरी व सराहनीय कार्य की हौसला अफजाई करते मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सानिध्य में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सिटी सीओ दीपचंद सारण, थानाधिकारी नवनीत सिंह, कॉन्स्टेबल सब्दल अली, कॉन्स्टेबल शिवराज का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि इस मौके शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व उप महापौर हारून राठौड़, गरज के मुख्य संपादक एवं लोकजनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष रमजान मुगल, इन सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और सिटी कोतवाली थाना के समस्त स्टाफ के कार्यशैली की सराहना की। इस मौके पर हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सय्यद अख्तर अली,ओबीसी प्रकोष्ठ कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हसन अली गौरी, ताहिर हसन कादरी (पार्षदप्रतिनिधि) वसीम फ़िरोज़ अब्बासी(पार्षद),मंसूर अली,एडवोकेट हैदर मौलानी, अल्ताफ खोखर,इमरान मुगल,जीतू भार्गव,कमल भार्गव, एडवोकेट फरहान राठौड़, जीशान खोखर, सय्यद उस्मान, अहसान राठौड़, आसिफ सय्यद, जुनैद राठौड़,एजाज सय्यद, बाबू खोखर,शादाब खान आदी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
24 November 2023 04:23 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com