27 March 2022 12:11 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक पिकअप पलटने से एक की मौत हो गई। जबकि नौ जने घायल हो गये। इनमें से 12 जनों को घायलावस्था में पीबीएम भेजा गया था,जिसमें एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद एसडीएम ट्रोमा सेन्टर पहुंची और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह सुबह बीदासर रोड पर गांव बाना के पास सवारियों से लदी एक पिकअप गाड़ी का टायर फट जाने से पलट गई। इस हादसे में करीब 27 जने घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां से 12 गंभीर घायलों को बीकानेर के लिये रैफर कर दिया गया।जैसे-जैसे पिकअप पलटती रही। 4-4 बार पलटी पिकअप से सवारियां उछलकर दूर गिरती रही। कई सवारियों को इस दौरान गंभीर चोट लगी है। मौके से गुजर रही दूसरी गाड़ियों में सवार राहगीरों ने घायलों की मदद। सभी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक साथ इतने घायलों को देख पूरा अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और सबकी चिकित्सा शुरू की। प्रारंभिक तौर पर सभी का श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।घायलों में दुलचासर निवासी मनोज कंवर (25), इंदपालसर गुसाइसर निवासी मंजू (25), भंवर लाल (25), सहीराम (17), लेखराम (34), भैराराम (34), तारादेवी (30), सोहनराम (17), संतोष देवी (30), भागीरथ (26), कालूराम (31), विनोद (26) को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।
इंदपालसर से पुंदलसर जा रहे थे
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि ये लोग एक ही पिकअप में बीकानेर के इंदपालसर से पुंदलसर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया। बाना गांव के पास हादसा हुआ। ये सभी लोग फसल की कटाई के लिए जा रहे थे।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक पिकअप पलटने से एक की मौत हो गई। जबकि नौ जने घायल हो गये। इनमें से 12 जनों को घायलावस्था में पीबीएम भेजा गया था,जिसमें एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद एसडीएम ट्रोमा सेन्टर पहुंची और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह सुबह बीदासर रोड पर गांव बाना के पास सवारियों से लदी एक पिकअप गाड़ी का टायर फट जाने से पलट गई। इस हादसे में करीब 27 जने घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जहां से 12 गंभीर घायलों को बीकानेर के लिये रैफर कर दिया गया।जैसे-जैसे पिकअप पलटती रही। 4-4 बार पलटी पिकअप से सवारियां उछलकर दूर गिरती रही। कई सवारियों को इस दौरान गंभीर चोट लगी है। मौके से गुजर रही दूसरी गाड़ियों में सवार राहगीरों ने घायलों की मदद। सभी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक साथ इतने घायलों को देख पूरा अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और सबकी चिकित्सा शुरू की। प्रारंभिक तौर पर सभी का श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।घायलों में दुलचासर निवासी मनोज कंवर (25), इंदपालसर गुसाइसर निवासी मंजू (25), भंवर लाल (25), सहीराम (17), लेखराम (34), भैराराम (34), तारादेवी (30), सोहनराम (17), संतोष देवी (30), भागीरथ (26), कालूराम (31), विनोद (26) को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।
इंदपालसर से पुंदलसर जा रहे थे
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि ये लोग एक ही पिकअप में बीकानेर के इंदपालसर से पुंदलसर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया। बाना गांव के पास हादसा हुआ। ये सभी लोग फसल की कटाई के लिए जा रहे थे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
21 November 2023 03:14 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com