28 March 2022 12:11 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक वूलन फैक्ट्री सेफ्टी टैंक साफ करते समय दर्दनाक हादसे में मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज व अन्य समाजों के लोगों ने पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है और जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक शवों को नहीं उठाने की बात कही है। सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी की अगुवाई में दिए जा रहे इस धरने में पीडि़त परिवार के लोग व अनेक समाजों के लोग शामिल है। आपको बता दे कि करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक वूलन फैक्ट्री सेफ्टी टैंक साफ करने उतर कालूराम वाल्मिकीी,लालचंद,चोरूलाल नायक व किशन बिहारी की दम घुटने से मौत हो गई थी। धरने देने वालों का तर्क है कि फैक्ट्री संचालक ने सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने से यह हादसा हो गया। घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी योगेश यादव ने भी मौका मुआयना किया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक वूलन फैक्ट्री सेफ्टी टैंक साफ करते समय दर्दनाक हादसे में मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज व अन्य समाजों के लोगों ने पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है और जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक शवों को नहीं उठाने की बात कही है। सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी की अगुवाई में दिए जा रहे इस धरने में पीडि़त परिवार के लोग व अनेक समाजों के लोग शामिल है। आपको बता दे कि करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक वूलन फैक्ट्री सेफ्टी टैंक साफ करने उतर कालूराम वाल्मिकीी,लालचंद,चोरूलाल नायक व किशन बिहारी की दम घुटने से मौत हो गई थी। धरने देने वालों का तर्क है कि फैक्ट्री संचालक ने सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने से यह हादसा हो गया। घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी योगेश यादव ने भी मौका मुआयना किया था।
RELATED ARTICLES
05 February 2022 10:42 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com