01 August 2022 09:13 PM
जोग संजोग टाइम्स,
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन व सिंचित क्षेत्र विकास व जल उपयोगिता मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को सर्किट हाउस में सिंचित क्षेत्र विकास, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं में हुए कार्यों की प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा की।
मंत्री ने सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना , गंग नहर परियोजना के पहले वह दूसरे चरण में कृषि विस्तार, कृषि अनुसंधान और भू सर्वेक्षण ,आबादी प्लानिंग सहित मंडी विकास जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सीएडी क्षेत्र में नए राजस्व गांव और चक आबादी घोषित करने के बारे में जानकारी ली। साथ ही सीएम बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सी ए डी दुर्गेश बिस्सा, उपायुक्त उपनिवेशन के एल सोनगरा, मुख्य अभियन्ता सी ए डी विनोद मित्तल, वित्त नियंत्रक सी ए डी संजय धवन, उपनिदेशक सांख्यिकी धर्मपाल खीचड़, उपनिदेशक कृषि उदयवीर सिंह व परियोजना निदेशक भू-संरक्षण सत्यनारायण उपस्थित थे।
जोग संजोग टाइम्स,
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन व सिंचित क्षेत्र विकास व जल उपयोगिता मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को सर्किट हाउस में सिंचित क्षेत्र विकास, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं में हुए कार्यों की प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा की।
मंत्री ने सिद्धमुख नोहर सिंचाई परियोजना , गंग नहर परियोजना के पहले वह दूसरे चरण में कृषि विस्तार, कृषि अनुसंधान और भू सर्वेक्षण ,आबादी प्लानिंग सहित मंडी विकास जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सीएडी क्षेत्र में नए राजस्व गांव और चक आबादी घोषित करने के बारे में जानकारी ली। साथ ही सीएम बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सी ए डी दुर्गेश बिस्सा, उपायुक्त उपनिवेशन के एल सोनगरा, मुख्य अभियन्ता सी ए डी विनोद मित्तल, वित्त नियंत्रक सी ए डी संजय धवन, उपनिदेशक सांख्यिकी धर्मपाल खीचड़, उपनिदेशक कृषि उदयवीर सिंह व परियोजना निदेशक भू-संरक्षण सत्यनारायण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com