31 May 2022 08:19 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकोनर, 31 मई। अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में गठित टीम द्वारा जिले में 15 से 31 मई तक अवैध खनन के 32 प्रकरणों में 41.59 लाख रुपए की वसूली की गई। खनि अभियंता राजेंद्र बलारा ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा राजस्व, खनिज, परिवहन, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीमें बनाई गई। इस टीम द्वारा जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 41.59 लाख रूपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त अवैध खनन के तीन मामले जिनमें से 7 बीएमआर बरसलपुर तहसील बज्जु में खातेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4347 टन खनिज जिप्सम तथा चक 2 एमजीडब्ल्यूएम तहसील खाजूवाला में दो खातेदारों के विरुद्ध खनिज जिप्सम लगभग 2760 टन अवैध खनन पाया जाने पर नियमानुसार मौका पंचनामा बनाया जाकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा धारा 177 के तहत खातेदारी निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के निर्देशानुसार अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकोनर, 31 मई। अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में गठित टीम द्वारा जिले में 15 से 31 मई तक अवैध खनन के 32 प्रकरणों में 41.59 लाख रुपए की वसूली की गई। खनि अभियंता राजेंद्र बलारा ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा राजस्व, खनिज, परिवहन, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीमें बनाई गई। इस टीम द्वारा जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 41.59 लाख रूपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त अवैध खनन के तीन मामले जिनमें से 7 बीएमआर बरसलपुर तहसील बज्जु में खातेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4347 टन खनिज जिप्सम तथा चक 2 एमजीडब्ल्यूएम तहसील खाजूवाला में दो खातेदारों के विरुद्ध खनिज जिप्सम लगभग 2760 टन अवैध खनन पाया जाने पर नियमानुसार मौका पंचनामा बनाया जाकर उपखण्ड अधिकारी द्वारा धारा 177 के तहत खातेदारी निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के निर्देशानुसार अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
09 December 2022 03:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com