23 September 2022 02:54 PM

जोग संजोग टाइम्स,
विदा लेते मानसून के बीच हालांकि बारिश की गतिविधियां कम होती जा रही है लेकिन फिर भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है हालांकि तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है वहीं मौसम विभाग ने भी आज के लिए बारिश को लेकर भी अभी-अभी अलर्ट जारी किया है।
तात्कालिक पूर्वानुमान -07
जयपुर, जयपुर शहर,अजमेर,नागौर ,झुंझुनू, चूरू,सीकर, टोंक .अलवर,भरतपुर, धौलपुर, करौली,दौसा, कोटा,टोंक, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़,सवाईमाधोपुर ,बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इस अवधि के दौरान जयपुर, टोंक,बूंदी जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है।
दिनांक : 23/09/2022 उद्गम समय 1300 IST(आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)|
जोग संजोग टाइम्स,
विदा लेते मानसून के बीच हालांकि बारिश की गतिविधियां कम होती जा रही है लेकिन फिर भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है हालांकि तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है वहीं मौसम विभाग ने भी आज के लिए बारिश को लेकर भी अभी-अभी अलर्ट जारी किया है।
तात्कालिक पूर्वानुमान -07
जयपुर, जयपुर शहर,अजमेर,नागौर ,झुंझुनू, चूरू,सीकर, टोंक .अलवर,भरतपुर, धौलपुर, करौली,दौसा, कोटा,टोंक, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़,सवाईमाधोपुर ,बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इस अवधि के दौरान जयपुर, टोंक,बूंदी जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है।
दिनांक : 23/09/2022 उद्गम समय 1300 IST(आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)|
RELATED ARTICLES
27 April 2023 10:33 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com