24 March 2022 05:23 PM
जगो संजोग टाइम्स ,बीकानेर
उपभोक्ता जागरण मंच के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर के नाम सौपा ज्ञापन। आम उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्य बाजारों में स्थित मिठाई की दुकानों पर पुरानी बासी मिठाईयाँ धड़ल्ले से बेची जा रही है।
त्यौहार के अवसर पर अधिक मात्रा में बची मिठाईयाँ अगले हफ्ते-दस दिन तक दुकानों पर बेची जाती है जिस पर न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन कोई कार्यवाही करता है। रंगीन मिठाईयाँ केशर मिश्रित बताकर बेची जाती है जबकि केसर की जगह हानिकारक केमिकल कलर उपयोग में लाया जाता है।दूषित मावा युक्त मिठाईयां भी बिक रही है इस तरह जन-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिस पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को तुरन्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
जगो संजोग टाइम्स ,बीकानेर
उपभोक्ता जागरण मंच के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर के नाम सौपा ज्ञापन। आम उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्य बाजारों में स्थित मिठाई की दुकानों पर पुरानी बासी मिठाईयाँ धड़ल्ले से बेची जा रही है।
त्यौहार के अवसर पर अधिक मात्रा में बची मिठाईयाँ अगले हफ्ते-दस दिन तक दुकानों पर बेची जाती है जिस पर न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन कोई कार्यवाही करता है। रंगीन मिठाईयाँ केशर मिश्रित बताकर बेची जाती है जबकि केसर की जगह हानिकारक केमिकल कलर उपयोग में लाया जाता है।दूषित मावा युक्त मिठाईयां भी बिक रही है इस तरह जन-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिस पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को तुरन्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
RELATED ARTICLES
18 February 2025 05:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com