30 June 2021 09:05 AM
सादुलपुर/चुरू/बीकानेर, बीकानेर संभाग के चुरू जिले के सादुलपुर (राजगढ़) पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को डोडा पोस्त छिलका सहित गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पूछताछ में महिला ने डोडा पोस्त तस्करी कर पंजाब ले जाना बताया। एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित तारानगर पुलिया के पास नाकाबंदी की। एक महिला अपने दोनों हाथों में दो बैग पकड़े हुए आ रही थी। नाकाबंदी देख वापस जाने लगी। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बैग की तलाशी ली तो उनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने श्रवण पार्क रोड़ लुधियाना पंजाब निवासी शीतल उर्फ पमी जट सिक्ख 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच सिधमुख थाना पुलिस को सौंपी गई है।
सादुलपुर/चुरू/बीकानेर, बीकानेर संभाग के चुरू जिले के सादुलपुर (राजगढ़) पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला को डोडा पोस्त छिलका सहित गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पूछताछ में महिला ने डोडा पोस्त तस्करी कर पंजाब ले जाना बताया। एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित तारानगर पुलिया के पास नाकाबंदी की। एक महिला अपने दोनों हाथों में दो बैग पकड़े हुए आ रही थी। नाकाबंदी देख वापस जाने लगी। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बैग की तलाशी ली तो उनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने श्रवण पार्क रोड़ लुधियाना पंजाब निवासी शीतल उर्फ पमी जट सिक्ख 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच सिधमुख थाना पुलिस को सौंपी गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com