31 July 2021 12:43 PM
बीकानेर , । बीकानेर के व्यस्ततम बाजार बोथरा काम्प्लेक्स में अभी सुबह आग लग जाने के समाचार मिले हैं। आग पारीव ऊपरी मंजिल के किसी ऑफिस या शोरूम में लगी है । सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस व दमकल वाले पहुँच गए व आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास कर रहें। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। बतया जा रहा है की फिनेन्स कम्पनी लोन चाचा का ऑफिस पूरा जल गया। आग को काबू पाने के लिए चार दमकलें पहुंची व भरी संख्या में पुलिस जाब्ता भी लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार शार्ट सर्किट के चलते यह आग लगी।
बीकानेर , । बीकानेर के व्यस्ततम बाजार बोथरा काम्प्लेक्स में अभी सुबह आग लग जाने के समाचार मिले हैं। आग पारीव ऊपरी मंजिल के किसी ऑफिस या शोरूम में लगी है । सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस व दमकल वाले पहुँच गए व आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास कर रहें। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। बतया जा रहा है की फिनेन्स कम्पनी लोन चाचा का ऑफिस पूरा जल गया। आग को काबू पाने के लिए चार दमकलें पहुंची व भरी संख्या में पुलिस जाब्ता भी लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार शार्ट सर्किट के चलते यह आग लगी।
RELATED ARTICLES
01 September 2023 12:03 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com