18 March 2023 04:22 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
एक सप्ताह में तीन पश्चिमी विक्षाेभ ने पूरे प्रदेश के माैसम का नजारा बदल दिया। पहले 13-14, फिर 16-17 और अब 19-20 काे फिर विक्षाेभ आ रहा है। इस वजह बारिश का सिलसिला 20 मार्च तक चलेगा। बीती रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण पांच डिग्री पारा लुढ़क गया। फिर भी सामान्य पर पहुंचा।13-14 काे विक्षाेभ सिर्फ बादल छाने का सीमित रहा। लेकिन 16-17 काे आए विक्षाेभ ने बीकानेर काे तर-बतर कर दिया। बीती रात से ही माैसम ने अंगड़ाई ली। आधी रात से तेज ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी के कारण पांच डिग्री तापमान नीचे लुढ़क गया। सुबह से भी बूंदाबांदी का सिलसिला दाेपहर दाे बजे तक जारी रहा। साढ़े बारह से एक बजे के बीच बूंदाबांदी तेज हुई। शाम तक 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बारिश की वजह से गर्मी भी काफूर हाे गई। हालांकि 18 काे धूप निकलने के आसार हैं लेकिन 19-20 काे फिर बादलाें की आवाजाही और बूंदाबांदी के आसार हैं। इस वजह से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पार अभी नहीं करेगा लेकिन दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इस बीच बीती रात का न्यूनतम तापमान 18.4 और दिन का पारा 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
एक सप्ताह में तीन पश्चिमी विक्षाेभ ने पूरे प्रदेश के माैसम का नजारा बदल दिया। पहले 13-14, फिर 16-17 और अब 19-20 काे फिर विक्षाेभ आ रहा है। इस वजह बारिश का सिलसिला 20 मार्च तक चलेगा। बीती रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण पांच डिग्री पारा लुढ़क गया। फिर भी सामान्य पर पहुंचा।13-14 काे विक्षाेभ सिर्फ बादल छाने का सीमित रहा। लेकिन 16-17 काे आए विक्षाेभ ने बीकानेर काे तर-बतर कर दिया। बीती रात से ही माैसम ने अंगड़ाई ली। आधी रात से तेज ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी के कारण पांच डिग्री तापमान नीचे लुढ़क गया। सुबह से भी बूंदाबांदी का सिलसिला दाेपहर दाे बजे तक जारी रहा। साढ़े बारह से एक बजे के बीच बूंदाबांदी तेज हुई। शाम तक 4.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बारिश की वजह से गर्मी भी काफूर हाे गई। हालांकि 18 काे धूप निकलने के आसार हैं लेकिन 19-20 काे फिर बादलाें की आवाजाही और बूंदाबांदी के आसार हैं। इस वजह से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पार अभी नहीं करेगा लेकिन दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इस बीच बीती रात का न्यूनतम तापमान 18.4 और दिन का पारा 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com