14 March 2022 04:53 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस हफ्ते कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान covid vaccination करेगी।
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन 16 मार्च से होगा शुरू
बायोलॉजिकल_ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित Corbevax वैक्सीन
जिनका जन्म 2008, 2009 अथवा 2010 में हुआ है वे किशोर-किशोरियां होंगे एलिजिबल।
ऐसी जानकारी है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है. बताया जा रहा है कि, ‘‘12 से 14 साल के साल के बच्चों का टीकाकरण मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। साथ ही 60 और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियान खुराक देने के लिए सह-रुग्णता के खंड को हटाया जाएगा।
बायोलॉजिकल_ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित Corbevax वैक्सीन
जिनका जन्म 2008, 2009 अथवा 2010 में हुआ है वे किशोर-किशोरियां होंगे एलिजिबल।
ऐसी जानकारी है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है. बताया जा रहा है कि, ‘‘12 से 14 साल के साल के बच्चों का टीकाकरण मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। साथ ही 60 और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियान खुराक देने के लिए सह-रुग्णता के खंड को हटाया जाएगा।
बायोलॉजिकल_ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित Corbevax वैक्सीन
जिनका जन्म 2008, 2009 अथवा 2010 में हुआ है वे किशोर-किशोरियां होंगे एलिजिबल।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस हफ्ते कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान covid vaccination करेगी।
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन 16 मार्च से होगा शुरू
बायोलॉजिकल_ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित Corbevax वैक्सीन
जिनका जन्म 2008, 2009 अथवा 2010 में हुआ है वे किशोर-किशोरियां होंगे एलिजिबल।
ऐसी जानकारी है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है. बताया जा रहा है कि, ‘‘12 से 14 साल के साल के बच्चों का टीकाकरण मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। साथ ही 60 और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियान खुराक देने के लिए सह-रुग्णता के खंड को हटाया जाएगा।
बायोलॉजिकल_ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित Corbevax वैक्सीन
जिनका जन्म 2008, 2009 अथवा 2010 में हुआ है वे किशोर-किशोरियां होंगे एलिजिबल।
ऐसी जानकारी है कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है. बताया जा रहा है कि, ‘‘12 से 14 साल के साल के बच्चों का टीकाकरण मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। साथ ही 60 और उससे अधिक आयु के लोगों को एहतियान खुराक देने के लिए सह-रुग्णता के खंड को हटाया जाएगा।
बायोलॉजिकल_ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित Corbevax वैक्सीन
जिनका जन्म 2008, 2009 अथवा 2010 में हुआ है वे किशोर-किशोरियां होंगे एलिजिबल।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
16 February 2022 05:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com