11 September 2021 10:51 AM
जयपुर । जयपुर के रेलवे डाक सेवा का पोस्टमैन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंस गया। महिला उससे आर्मी के लेटर वॉट्सऐप पर मंगाती रही।
मामला सामने आने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस व राजस्थान पुलिस ने पोस्टमैन को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि महिला 6 महीने से वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए बातचीत कर रही थी। महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि भरत बावरी (27) निवासी खेडापा, जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह जयपुर में रेलवे डाक सेवा में कार्यरत था। यहां पर आर्मी की डाक की छंटनी करता था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला एजेन्ट ने उसे फंसा लिया था। वह आर्मी की डाक की फोटो खींच कर पाकिस्तानी
हैंडलर को वॉट्सऐप किया करता था। आर्मी इंटेलिजेंस व जयपुर पुलिस को डाटा लीक होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जांच में पता लगा कि करीब 6
महीने पहले भरत के फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला का मैसेज आया था। इस बीच दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल व वीडियो कॉल कर बातें करने लगे। कुछ समय बाद दोनों के बीच अश्लील बातें भी होने लगीं। महिला ने अपने बारे में बताया कि वह पोर्ट लेयर में नर्सिंग के बाद एमबीबीएस की तैयारी करना चाहती थी। पाक एजेंट महिला ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार है, जो आर्मी की एक अच्छी यूनिट में ट्रांसफार करवाना चाहता है। इसके लिए उसे पोस्ट ऑफिस में आने वाली डाक की फोटो चाहिए।
महिला के अफेयर में वह इतना फंस चुका था कि वह पोस्ट ऑफिस में आने वाले आर्मी के लेटर की फोटो महिला को भेजने लगा। पाक एजेंट महिला ने भरत को जाल में फंसाने के लिए खुद के फोटो भेजे और जयपुर आने पर साथ घूमने का झांसा दिया। वह महिला के कहने पर आर्मी के लेटर की फोटो लिफाफे खोलकर भेजने लगा।
जयपुर । जयपुर के रेलवे डाक सेवा का पोस्टमैन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंस गया। महिला उससे आर्मी के लेटर वॉट्सऐप पर मंगाती रही।
मामला सामने आने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस व राजस्थान पुलिस ने पोस्टमैन को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि महिला 6 महीने से वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए बातचीत कर रही थी। महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि भरत बावरी (27) निवासी खेडापा, जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह जयपुर में रेलवे डाक सेवा में कार्यरत था। यहां पर आर्मी की डाक की छंटनी करता था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला एजेन्ट ने उसे फंसा लिया था। वह आर्मी की डाक की फोटो खींच कर पाकिस्तानी
हैंडलर को वॉट्सऐप किया करता था। आर्मी इंटेलिजेंस व जयपुर पुलिस को डाटा लीक होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। जांच में पता लगा कि करीब 6
महीने पहले भरत के फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला का मैसेज आया था। इस बीच दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल व वीडियो कॉल कर बातें करने लगे। कुछ समय बाद दोनों के बीच अश्लील बातें भी होने लगीं। महिला ने अपने बारे में बताया कि वह पोर्ट लेयर में नर्सिंग के बाद एमबीबीएस की तैयारी करना चाहती थी। पाक एजेंट महिला ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार है, जो आर्मी की एक अच्छी यूनिट में ट्रांसफार करवाना चाहता है। इसके लिए उसे पोस्ट ऑफिस में आने वाली डाक की फोटो चाहिए।
महिला के अफेयर में वह इतना फंस चुका था कि वह पोस्ट ऑफिस में आने वाले आर्मी के लेटर की फोटो महिला को भेजने लगा। पाक एजेंट महिला ने भरत को जाल में फंसाने के लिए खुद के फोटो भेजे और जयपुर आने पर साथ घूमने का झांसा दिया। वह महिला के कहने पर आर्मी के लेटर की फोटो लिफाफे खोलकर भेजने लगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com