02 December 2021 02:44 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर|
जयपुर में 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाला गुजरात मे पकड़ा गया
सूरत में जा दबोचा जयपुर पुलिस ने, बरामद की ज्वैलरी।
जयपुर में पांच सितारा होटल में 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पांच दिनों तक लगातार पीछा कर पुलिस ने जयेश को सूरत से पकड़ा है। जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि जयेश के कब्जे से पुलिस ने जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में मुंबई निवासी राहुल बंथली के 2 करोड़ के गहने भी बरामद कर लिए हैं।पुलिस टीम शातिर बदमाश जयेश को लेकर जयपुर पहुंचेगी, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां के सुपरविजन में एसीपी महेंद्र शर्मा, जवाहर सर्किल थानाप्रभारी राधारमण गुप्ता, जिले की तकनीकी ब्रांच और स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों ने एक जुट होकर बदमाश को ट्रेक करना शुरु किया।इससे शातिर जयेश जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले राजस्थान में उदयपुर सहित अन्य राज्यों की पुलिस भी जयेश को पकड़ने के लिए पीछे लगी थी। बताया जा रहा है कि वह 27-28 नवंबर को ही गुजरात चला गया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर|
जयपुर में 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाला गुजरात मे पकड़ा गया
सूरत में जा दबोचा जयपुर पुलिस ने, बरामद की ज्वैलरी।
जयपुर में पांच सितारा होटल में 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पांच दिनों तक लगातार पीछा कर पुलिस ने जयेश को सूरत से पकड़ा है। जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि जयेश के कब्जे से पुलिस ने जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में मुंबई निवासी राहुल बंथली के 2 करोड़ के गहने भी बरामद कर लिए हैं।पुलिस टीम शातिर बदमाश जयेश को लेकर जयपुर पहुंचेगी, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां के सुपरविजन में एसीपी महेंद्र शर्मा, जवाहर सर्किल थानाप्रभारी राधारमण गुप्ता, जिले की तकनीकी ब्रांच और स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों ने एक जुट होकर बदमाश को ट्रेक करना शुरु किया।इससे शातिर जयेश जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले राजस्थान में उदयपुर सहित अन्य राज्यों की पुलिस भी जयेश को पकड़ने के लिए पीछे लगी थी। बताया जा रहा है कि वह 27-28 नवंबर को ही गुजरात चला गया था।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com