18 October 2021 09:02 AM

चूरू, जिले के दूधवाखारा थाना पुलिस व डीएसटी प्रथम टीम ने रविवार देर रात एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान कच्चे केलों से भरे ट्रक में से 42 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद किया है। मामले में ड्राइवर और उसका साथी गिरफ्तार किया गया हैं।
थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर के ट्रक को रूकवारक तलाशी ली गई। ट्रक में कच्चे केले भरे हुए थे। चालक ने केलों से भरे ट्रक के दस्तावेज भी दिखाए। मगर पूछताछ में चालक घबराने लगा। तलाशी में ट्रक के केबिन के पास केलों के बीच में दो कट्टे छुपाये हुए थे। कट्टों को खोलकर देखा तो डोडा पोस्त छीलके भरे हुए थे।
केले व डोडापोस्त लेकर पंजाब जा रहे थे
पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर चालक ठूलीवाला बरनाला पंजाब निवासी जगतार सिंह पुत्र मकर सिंह और परिचालक सुखदेव सिंह पुत्र जीत सिंह से पूछताछ की।
दोनों ने बताया कि मध्यप्रदेश से ट्रक में केले व डोडापोस्त लेकर पंजाब जा रहे थे। बरामद डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब डेढ लाख रुपए है।
कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़,डीएसपी प्रथम टीम के प्रभारी सज्जन स्वामी, कांस्टेबल राकेश लंबोरिया, राजेन्द्र, नरेश डोकवा, नरेश तेतरवाल व संदीप कुमार शामिल थे।
गुमराह करने के लिए दिखाई बिल्टी
थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने पुलिस गुमराह करने की कोशिश की। आरोपियों ने कच्चे केलों से भरे ट्रक की बिल्टी दिखाई। मगर चालक व परिचालक की घबराहट देखकर पुलिस का शक बढ़ गया।
चूरू, जिले के दूधवाखारा थाना पुलिस व डीएसटी प्रथम टीम ने रविवार देर रात एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान कच्चे केलों से भरे ट्रक में से 42 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद किया है। मामले में ड्राइवर और उसका साथी गिरफ्तार किया गया हैं।
थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर के ट्रक को रूकवारक तलाशी ली गई। ट्रक में कच्चे केले भरे हुए थे। चालक ने केलों से भरे ट्रक के दस्तावेज भी दिखाए। मगर पूछताछ में चालक घबराने लगा। तलाशी में ट्रक के केबिन के पास केलों के बीच में दो कट्टे छुपाये हुए थे। कट्टों को खोलकर देखा तो डोडा पोस्त छीलके भरे हुए थे।
केले व डोडापोस्त लेकर पंजाब जा रहे थे
पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर चालक ठूलीवाला बरनाला पंजाब निवासी जगतार सिंह पुत्र मकर सिंह और परिचालक सुखदेव सिंह पुत्र जीत सिंह से पूछताछ की।
दोनों ने बताया कि मध्यप्रदेश से ट्रक में केले व डोडापोस्त लेकर पंजाब जा रहे थे। बरामद डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब डेढ लाख रुपए है।
कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़,डीएसपी प्रथम टीम के प्रभारी सज्जन स्वामी, कांस्टेबल राकेश लंबोरिया, राजेन्द्र, नरेश डोकवा, नरेश तेतरवाल व संदीप कुमार शामिल थे।
गुमराह करने के लिए दिखाई बिल्टी
थानाधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने पुलिस गुमराह करने की कोशिश की। आरोपियों ने कच्चे केलों से भरे ट्रक की बिल्टी दिखाई। मगर चालक व परिचालक की घबराहट देखकर पुलिस का शक बढ़ गया।
RELATED ARTICLES
01 April 2024 04:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com