12 September 2021 10:30 AM
बीकानेर। जिले में शनिवार को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मूसलाधार बारिश बारिश हुई। रूक-रूककर दो बार हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के निचले इलाकों में निवास कर रहे लोगें के लिए आफत बन गई। हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने नगर निगम के दावों की पौल खोलकर रख दी। शहर के सूरसागर, गिन्नाणी, सार्दुल सिंह सर्किल, पुलिस लाइन के पास, कोटगेट, जस्सुसर गेट, हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र, कोठारी हॉस्पिटल, फड़ बाजार, सुजानदेसर सहित गंगाशहर के नीचले हिस्सों में करीब चार-चार फीट पानी भर गया। ऐसे में आवाजाही कर रहे लोग काफी परेशान होते नजर आए। बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादल मंडर रहे थे, लेकिन इस बीच चली तेज हवाओं ने बादलों का रूख ही बदल दिया था। लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार शाम को छाए काले बादलों से देररात तक हल्की बूंदे बरसती रही। शनिवार सुबह एकबारगी आसमान साफ नजर आया, लेकिन दोपहर होते-होते बादलों ने अपना डेरा डालना शुरू किया जो कि बरस कर ही रहे। रूक-रूककर हो रही बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। जिसका लोग आनंद उठाते नजर आए। इस दौरान शहर में जगह-जगह पानी ठहरा, जो कि आवाजाही में परेशानी का कारण बना।
बीकानेर। जिले में शनिवार को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मूसलाधार बारिश बारिश हुई। रूक-रूककर दो बार हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के निचले इलाकों में निवास कर रहे लोगें के लिए आफत बन गई। हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने नगर निगम के दावों की पौल खोलकर रख दी। शहर के सूरसागर, गिन्नाणी, सार्दुल सिंह सर्किल, पुलिस लाइन के पास, कोटगेट, जस्सुसर गेट, हरोलाई हनुमान मंदिर क्षेत्र, कोठारी हॉस्पिटल, फड़ बाजार, सुजानदेसर सहित गंगाशहर के नीचले हिस्सों में करीब चार-चार फीट पानी भर गया। ऐसे में आवाजाही कर रहे लोग काफी परेशान होते नजर आए। बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादल मंडर रहे थे, लेकिन इस बीच चली तेज हवाओं ने बादलों का रूख ही बदल दिया था। लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुक्रवार शाम को छाए काले बादलों से देररात तक हल्की बूंदे बरसती रही। शनिवार सुबह एकबारगी आसमान साफ नजर आया, लेकिन दोपहर होते-होते बादलों ने अपना डेरा डालना शुरू किया जो कि बरस कर ही रहे। रूक-रूककर हो रही बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। जिसका लोग आनंद उठाते नजर आए। इस दौरान शहर में जगह-जगह पानी ठहरा, जो कि आवाजाही में परेशानी का कारण बना।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com