07 December 2021 03:22 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला सरपंच एसोसिशन के अध्यक्ष व सियासर सरपंच खलील खान पड़िहार हर सोमवार देर रात्रि जानलेवा हो गया| इस हमले में खलील खां को गंभीर चोटे आई है| जिस पर उन्हें खाजूवाला सीएचसी लाया गया| जहा से देर रात को उन्हें बीकानेर रेफर किया गया| घटना की सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुची और जाँच पड़ताल शुरू की| खाजूवाला पुलिस के अनुसार दंतार रोड स्थित सियासर चौगान के 7 एसएसएम बस अड्डे पर सरपंच खलील खान पर आपसी रंजीश चलते हुए कुछ लोगो ने तलवार, लाठी, बरछी, से हमला कर दिया| हमलावरों ने सरपंच की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की| इस हमले में सरपंच खलील खान को बहुत गम्भीर चोट आई है| घटना की सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुची और गाडियों को अपने कब्जे में लिया| वही सरपंच को सीएचसी खाजूवाला लाया गया| जहा प्रामथिक इलाज के बाद बीकानेर रेफेर किया गया| पुलिस के अनुसार अभी के पीड़ित के बयान नहीं हो पाए ऐसे में यह पता नही चल पाया की हमलावर कोन है|
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला सरपंच एसोसिशन के अध्यक्ष व सियासर सरपंच खलील खान पड़िहार हर सोमवार देर रात्रि जानलेवा हो गया| इस हमले में खलील खां को गंभीर चोटे आई है| जिस पर उन्हें खाजूवाला सीएचसी लाया गया| जहा से देर रात को उन्हें बीकानेर रेफर किया गया| घटना की सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुची और जाँच पड़ताल शुरू की| खाजूवाला पुलिस के अनुसार दंतार रोड स्थित सियासर चौगान के 7 एसएसएम बस अड्डे पर सरपंच खलील खान पर आपसी रंजीश चलते हुए कुछ लोगो ने तलवार, लाठी, बरछी, से हमला कर दिया| हमलावरों ने सरपंच की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की| इस हमले में सरपंच खलील खान को बहुत गम्भीर चोट आई है| घटना की सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुची और गाडियों को अपने कब्जे में लिया| वही सरपंच को सीएचसी खाजूवाला लाया गया| जहा प्रामथिक इलाज के बाद बीकानेर रेफेर किया गया| पुलिस के अनुसार अभी के पीड़ित के बयान नहीं हो पाए ऐसे में यह पता नही चल पाया की हमलावर कोन है|
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com