11 May 2021 10:38 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
🙏 बज्जू क्षेत्र में कोरोना महामारी में संक्रमित व्यक्ति या कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति को घर पर पूर्ण उपचार उपलब्ध करवाने हेतु डॉ.सुनील जी तेतरवाल के नेतृत्व में चल रहे मिशन आगाज के तहत युवा मण्डल संस्थान मिठड़िया को पूर्ण कोरोना किट उपलब्ध करवाई गई हैं, टीम आग़ाज़ के डॉक्टर सुनील तेतरवाल ने 1,25000 ( सवा एक लाख) रासी की आवश्यक टेबलेट-दवाई के साथ कोरोना संक्रमित व्यक्ति की स्थिति नाजुक होने पर लगने वाले सभी तरह के इंजेक्शन भी उपलब्ध हैं।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ जाता हैं या कोरोना के लक्षण भी हैं तो हमारे पास से
मुफ्त पूर्ण कोरोना किट ले जा सकते हैं,
उसके साथ जब तक संक्रमित व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाता,
तब तक उस व्यक्ति से समय-समय पर फीडबैक लेने के साथ उसे हर वो आवश्यक चिकित्सा सुविधा जैसे चिकित्सक परामर्श,
ऑक्सीजन व शुगर जांच तथा इसके साथ जरूरत पड़ी तो ऑक्सीजन कोंसेंट्रेशन मशीन भी घर पर हमारे द्वारा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
स्टॉक कम होने के कारण पॉजिटिव व्यक्ति तक जो टेबलेट या आवश्यक चिकित्सा सुविधा सरकार नहीं पंहुचा पा रही हैं,
वो सब हम मिशन आगाज के तहत पंहुचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके बाद भी 2-3 दिन में मरीज के स्वास्थ्य में सुधार नहीं आता हैं तो हम संक्रमित व्यक्ति को सम्बंधित क्षेत्र की एएनएम व डॉक्टर के मोबाईल नम्बर देंगे, ताकि उनसे कभी भी परामर्श लेकर आप समय पर आवश्यक जाँच करवा सको,
नजदीकी क्षेत्र में जहाँ तक सम्भव हो सकेगा हमारे संगठन के सदस्य स्वयं या नजदीकी गाँवों के सेवाभावी दोस्तों के सहयोग से कोरोना किट उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगा,
कोरोना से पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय दिए गए मोबाईल नम्बर पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं, हम सदैव आपकी सेवा में उपस्थित हैं, इस महामारी के समय आपका स्वस्थ रहना ही हमारे लिए सर्वोपरि हैं।
सम्पर्क सूत्र-
युवा मण्डल संस्थान मिठड़िया
9799518004
9667556490
9672077277
9610866236
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
🙏 बज्जू क्षेत्र में कोरोना महामारी में संक्रमित व्यक्ति या कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति को घर पर पूर्ण उपचार उपलब्ध करवाने हेतु डॉ.सुनील जी तेतरवाल के नेतृत्व में चल रहे मिशन आगाज के तहत युवा मण्डल संस्थान मिठड़िया को पूर्ण कोरोना किट उपलब्ध करवाई गई हैं, टीम आग़ाज़ के डॉक्टर सुनील तेतरवाल ने 1,25000 ( सवा एक लाख) रासी की आवश्यक टेबलेट-दवाई के साथ कोरोना संक्रमित व्यक्ति की स्थिति नाजुक होने पर लगने वाले सभी तरह के इंजेक्शन भी उपलब्ध हैं।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ जाता हैं या कोरोना के लक्षण भी हैं तो हमारे पास से
मुफ्त पूर्ण कोरोना किट ले जा सकते हैं,
उसके साथ जब तक संक्रमित व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाता,
तब तक उस व्यक्ति से समय-समय पर फीडबैक लेने के साथ उसे हर वो आवश्यक चिकित्सा सुविधा जैसे चिकित्सक परामर्श,
ऑक्सीजन व शुगर जांच तथा इसके साथ जरूरत पड़ी तो ऑक्सीजन कोंसेंट्रेशन मशीन भी घर पर हमारे द्वारा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
स्टॉक कम होने के कारण पॉजिटिव व्यक्ति तक जो टेबलेट या आवश्यक चिकित्सा सुविधा सरकार नहीं पंहुचा पा रही हैं,
वो सब हम मिशन आगाज के तहत पंहुचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके बाद भी 2-3 दिन में मरीज के स्वास्थ्य में सुधार नहीं आता हैं तो हम संक्रमित व्यक्ति को सम्बंधित क्षेत्र की एएनएम व डॉक्टर के मोबाईल नम्बर देंगे, ताकि उनसे कभी भी परामर्श लेकर आप समय पर आवश्यक जाँच करवा सको,
नजदीकी क्षेत्र में जहाँ तक सम्भव हो सकेगा हमारे संगठन के सदस्य स्वयं या नजदीकी गाँवों के सेवाभावी दोस्तों के सहयोग से कोरोना किट उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगा,
कोरोना से पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय दिए गए मोबाईल नम्बर पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं, हम सदैव आपकी सेवा में उपस्थित हैं, इस महामारी के समय आपका स्वस्थ रहना ही हमारे लिए सर्वोपरि हैं।
सम्पर्क सूत्र-
युवा मण्डल संस्थान मिठड़िया
9799518004
9667556490
9672077277
9610866236
RELATED ARTICLES
18 December 2022 01:26 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com