24 July 2023 09:36 AM
बीकानेर. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने रविवार को पुलिस थानों में अधिकारियों को तैनाती दे दी। इसी के साथ अधिकारियों की जोड़-तोड़ व भागदौड़ को विराम लग गया है। इस पूरी मशक्कत में कोटगेट थाना फिर भी स्थायी अधिकारी पाने से वंचित रह गया। आदेश में 17 पुलिस अधिकारियों को थाने की कमान सौंपी है। पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार को नाल, मोनिक को नयाशहर थानाधिकारी, श्रीमती राजेश को महिला थाना, आलोकसिंह नोखा, सुरेन्द्र पचार सदर, लक्ष्मणसिंह जेएनवीसी, रामप्रताप खाजूवाला, महाजन गणेश कुमार, यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह एवं साइबर थाना प्रभारी विश्वजीतसिंह, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी इन्द्रचंद मीणा, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सुदर्शन कुमार को लगाया है। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक बलवंतराम संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, राजेश कुमार को एएचटीयू प्रभारी लगाया है। वहीं गंगाशहर थाना अधिकारी उप निरीक्षक परमेश्वर सुथार, देशनोक कश्यपसिंह, कालू लखवीर सिंह, हदां सुरेश कुमार, बज्जू रामकेश मीणा, सैरुणा इन्द्रलाल, पांचू सुभाषचन्द्र, नापासर संदीप कुमार, जसरासर जसवीर सिंह, दंतौर संदीप कुमार को लगाया है। मुक्ताप्रसाद थाने में आरपीएस प्रोबेशनर चन्दनप्रकाश को अस्थायी रूप से लगाया है।
इनके पास रहेगा अतिरिक्त प्रभार
पुलिस अधीक्षक गौतम ने पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह को यातायात प्रभारी के साथ कोटगेट थाना, डीएसटी प्रभारी राजीव रॉयल को कोतवाली थाने का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं पुलिस निरीक्षक मोनिका को नयाशहर का अस्थायी कार्यभार सौंपा है। गौरतलब है कि इस बार फिर कोटगेट थाने को लेकर असमंजस हो गया है। कोटगेट थाने में स्थायी अधिकारी नहीं लगाया गया है। यहां यातायात प्रभारी तैनात किए गए पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया है। कुछ ऐसा ही कोतवाली थाने के साथ हुआ है। कोतवाली थाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी डीएसटी प्रभारी राजीव रॉयल को सौंपी गई है।
इन्हें यहां लगाया
उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को महाजन, रेणु बाला मुक्ताप्रसाद थाना, अनिल कुमार यातायात शाखा, संख्या महिला थाना, राकेश गोदारा नाल, पूर्ण सिंह सदर, गोपीराम नोखा, मोहनलाल गंगाशहर, हरबंशलाल, धर्मपाल वर्मा जेएनवीसी प्रहलादचंद कोटगेट, सुभाषचन्द्र गंगाशहर, जयवीर सिंह सदर, महेन्द्र सिंह, सुखजीत सिंह मुक्ताप्रसाद थाना, ओमप्रकाश मान श्रीडूंगरगढ़ थाना, हंसराज खाजूवाला एवं महेन्द्रसिंह को नोखा एवं उपनिरीक्षक उदयपाल को रीडर अपराध शाखा कार्यालय हाजा में तैनाती दी गई है।
बीकानेर. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने रविवार को पुलिस थानों में अधिकारियों को तैनाती दे दी। इसी के साथ अधिकारियों की जोड़-तोड़ व भागदौड़ को विराम लग गया है। इस पूरी मशक्कत में कोटगेट थाना फिर भी स्थायी अधिकारी पाने से वंचित रह गया। आदेश में 17 पुलिस अधिकारियों को थाने की कमान सौंपी है। पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार को नाल, मोनिक को नयाशहर थानाधिकारी, श्रीमती राजेश को महिला थाना, आलोकसिंह नोखा, सुरेन्द्र पचार सदर, लक्ष्मणसिंह जेएनवीसी, रामप्रताप खाजूवाला, महाजन गणेश कुमार, यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह एवं साइबर थाना प्रभारी विश्वजीतसिंह, पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी इन्द्रचंद मीणा, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सुदर्शन कुमार को लगाया है। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक बलवंतराम संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, राजेश कुमार को एएचटीयू प्रभारी लगाया है। वहीं गंगाशहर थाना अधिकारी उप निरीक्षक परमेश्वर सुथार, देशनोक कश्यपसिंह, कालू लखवीर सिंह, हदां सुरेश कुमार, बज्जू रामकेश मीणा, सैरुणा इन्द्रलाल, पांचू सुभाषचन्द्र, नापासर संदीप कुमार, जसरासर जसवीर सिंह, दंतौर संदीप कुमार को लगाया है। मुक्ताप्रसाद थाने में आरपीएस प्रोबेशनर चन्दनप्रकाश को अस्थायी रूप से लगाया है।
इनके पास रहेगा अतिरिक्त प्रभार
पुलिस अधीक्षक गौतम ने पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह को यातायात प्रभारी के साथ कोटगेट थाना, डीएसटी प्रभारी राजीव रॉयल को कोतवाली थाने का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं पुलिस निरीक्षक मोनिका को नयाशहर का अस्थायी कार्यभार सौंपा है। गौरतलब है कि इस बार फिर कोटगेट थाने को लेकर असमंजस हो गया है। कोटगेट थाने में स्थायी अधिकारी नहीं लगाया गया है। यहां यातायात प्रभारी तैनात किए गए पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया है। कुछ ऐसा ही कोतवाली थाने के साथ हुआ है। कोतवाली थाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी डीएसटी प्रभारी राजीव रॉयल को सौंपी गई है।
इन्हें यहां लगाया
उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को महाजन, रेणु बाला मुक्ताप्रसाद थाना, अनिल कुमार यातायात शाखा, संख्या महिला थाना, राकेश गोदारा नाल, पूर्ण सिंह सदर, गोपीराम नोखा, मोहनलाल गंगाशहर, हरबंशलाल, धर्मपाल वर्मा जेएनवीसी प्रहलादचंद कोटगेट, सुभाषचन्द्र गंगाशहर, जयवीर सिंह सदर, महेन्द्र सिंह, सुखजीत सिंह मुक्ताप्रसाद थाना, ओमप्रकाश मान श्रीडूंगरगढ़ थाना, हंसराज खाजूवाला एवं महेन्द्रसिंह को नोखा एवं उपनिरीक्षक उदयपाल को रीडर अपराध शाखा कार्यालय हाजा में तैनाती दी गई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com