23 June 2022 10:21 AM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के खाजूवाला में बुधवार दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, जहां खेजड़ी के पेट से जा टकराई। अगर खेजड़ी का पेड़ नहीं होता तो बस पलट भी सकती थी। बस में तीस यात्री सवार थे। घटना खाजूवाला के 2 कालूवाला गांव के पास का है। निजी ट्रेवल्स बिश्नोई ट्रैवल्स की बस निकल रही थी। गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण मोड़ पर एकत्र पानी में चली गई। जहां पहले से गड्ढा था, जो पानी के कारण नजर नहीं आया। बस इस पानी में उतरने के बाद मिट्टी में धंसकर पलटती उससे पहले खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई। इसी कारण ये बस पलटी नहीं।
बस खाजूवाला के 2 कालूवाला गांव से अनूपगढ़ की तरफ जाती है। 2 कालूवाला से 17 केवाईडी मोड़ की तरफ मुड़ते ही प्राइवेट बस के चालक ने बोलेरो को साइड देने के लिए सड़क से नीचे उतारी। यहां एक गड्ढा था जो बारिश के पानी में नजर नहीं आया। बस अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बच गई, क्योंकि खेजडी के पेड़ का सहारा मिल गया। इस बस में तीस सवारियां थीं, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी थे। घटना के दौरान पेड़ के कारण सभी सवारियां सुरक्षित रहीं। बस रुकने के साथ ही सवारियों को उतारा गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को वहां से हटवाया और रास्ता फिर से चालू करवाया गया।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के खाजूवाला में बुधवार दोपहर एक बस अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, जहां खेजड़ी के पेट से जा टकराई। अगर खेजड़ी का पेड़ नहीं होता तो बस पलट भी सकती थी। बस में तीस यात्री सवार थे। घटना खाजूवाला के 2 कालूवाला गांव के पास का है। निजी ट्रेवल्स बिश्नोई ट्रैवल्स की बस निकल रही थी। गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण मोड़ पर एकत्र पानी में चली गई। जहां पहले से गड्ढा था, जो पानी के कारण नजर नहीं आया। बस इस पानी में उतरने के बाद मिट्टी में धंसकर पलटती उससे पहले खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई। इसी कारण ये बस पलटी नहीं।
बस खाजूवाला के 2 कालूवाला गांव से अनूपगढ़ की तरफ जाती है। 2 कालूवाला से 17 केवाईडी मोड़ की तरफ मुड़ते ही प्राइवेट बस के चालक ने बोलेरो को साइड देने के लिए सड़क से नीचे उतारी। यहां एक गड्ढा था जो बारिश के पानी में नजर नहीं आया। बस अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बच गई, क्योंकि खेजडी के पेड़ का सहारा मिल गया। इस बस में तीस सवारियां थीं, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी थे। घटना के दौरान पेड़ के कारण सभी सवारियां सुरक्षित रहीं। बस रुकने के साथ ही सवारियों को उतारा गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को वहां से हटवाया और रास्ता फिर से चालू करवाया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com