17 June 2024 06:42 PM
बीकानेर। जिले में आत्महत्या के मामलों का ग्राफ इतना तेजी से बढऩे लगा है कि प्रतिदिन एक से दो जने आत्महत्या कर अपनी जान दे रहे है। ताजा मामला शहर के गंगाशहर थाना इलाके का है। जहां एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। जानकारी मिली है कि भीनासर क्षेत्र के रेंगरों के मोहल्ले में रहने वाला युवक ओमप्रकाश ने अपने घर में फा ंसी लगा ली है। सूचना पर खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ताहिर,जाकिर,शोएब,जुनैद,राजकुमार खडग़ावत ने गंगाशहर थाना पुलिस की निगरानी में शव को उतरवाया और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बीकानेर। जिले में आत्महत्या के मामलों का ग्राफ इतना तेजी से बढऩे लगा है कि प्रतिदिन एक से दो जने आत्महत्या कर अपनी जान दे रहे है। ताजा मामला शहर के गंगाशहर थाना इलाके का है। जहां एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। जानकारी मिली है कि भीनासर क्षेत्र के रेंगरों के मोहल्ले में रहने वाला युवक ओमप्रकाश ने अपने घर में फा ंसी लगा ली है। सूचना पर खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ताहिर,जाकिर,शोएब,जुनैद,राजकुमार खडग़ावत ने गंगाशहर थाना पुलिस की निगरानी में शव को उतरवाया और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
RELATED ARTICLES
11 October 2022 01:57 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com