15 August 2021 11:06 AM
बीकानेर, नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र में एनएच-62 पर टांकला टोल से पहले शनिवार रात करीब 9 बजे ट्रॉला, इरटिगा और स्पार्क कार की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुष, एक महिला और दो मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 2 घायलों को नागौर स्थित छ्वरुहृ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 अन्य घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव बाहर निकाले जा रहे हैं। मरने वाले सभी बीकानेर के रहने वाले थे। इनका कबाड़ का व्यवसाय है। बीकानेर के कबाड़ी व्यापारी सैयद्द मोहम्मद जफऱ अली परिवार के सदस्य जोधपुर में अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद वहां शोक सभा में सम्मिलित होने गए हुए थे। शनिवार को सभी वहां से एर्टिगा कार में वापस बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। इस बीच खींवसर के टांकला टोल से पहले हुए इस भीषण सडक़ हादसे में फरहान पुत्र सैयद्द अब्दुल रहमान तेली (30) निवासी बीकानेर, अमातुलआला पत्नी सैयद्द मोहम्मद जफऱ (60) निवासी बीकानेर, मरियम पत्नी सैय्यद मोहम्मद उबेद (30) निवासी बीकानेर, यमना पुत्री सैय्यद मोहम्मद उबेद (12) निवासी बीकानेर और अलीजा पुत्री सैय्यद मोहम्मद उबेद (03) निवासी बीकानेर की मौत हो गई। वहीं सैय्यद मोहम्मद उबेद पुत्र सैयद्द मोहम्मद जफऱ अली (35) निवासी बीकानेर, फहजान पुत्र सैयद्द मोहम्मद आसिफ (8) व अमार पुत्र सैय्यद मोहम्मद उबेद (4) निवासी बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अल्वा स्पार्क कार में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए है।
बीकानेर, नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र में एनएच-62 पर टांकला टोल से पहले शनिवार रात करीब 9 बजे ट्रॉला, इरटिगा और स्पार्क कार की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुष, एक महिला और दो मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 2 घायलों को नागौर स्थित छ्वरुहृ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 अन्य घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव बाहर निकाले जा रहे हैं। मरने वाले सभी बीकानेर के रहने वाले थे। इनका कबाड़ का व्यवसाय है। बीकानेर के कबाड़ी व्यापारी सैयद्द मोहम्मद जफऱ अली परिवार के सदस्य जोधपुर में अपने किसी रिश्तेदार की मौत के बाद वहां शोक सभा में सम्मिलित होने गए हुए थे। शनिवार को सभी वहां से एर्टिगा कार में वापस बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। इस बीच खींवसर के टांकला टोल से पहले हुए इस भीषण सडक़ हादसे में फरहान पुत्र सैयद्द अब्दुल रहमान तेली (30) निवासी बीकानेर, अमातुलआला पत्नी सैयद्द मोहम्मद जफऱ (60) निवासी बीकानेर, मरियम पत्नी सैय्यद मोहम्मद उबेद (30) निवासी बीकानेर, यमना पुत्री सैय्यद मोहम्मद उबेद (12) निवासी बीकानेर और अलीजा पुत्री सैय्यद मोहम्मद उबेद (03) निवासी बीकानेर की मौत हो गई। वहीं सैय्यद मोहम्मद उबेद पुत्र सैयद्द मोहम्मद जफऱ अली (35) निवासी बीकानेर, फहजान पुत्र सैयद्द मोहम्मद आसिफ (8) व अमार पुत्र सैय्यद मोहम्मद उबेद (4) निवासी बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अल्वा स्पार्क कार में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com