20 January 2022 01:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भीनमाल थाने के थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर सहित छह पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया। थानाधिकारी दुलीचंद एक महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड जैसी कई गंभीर शिकायतों से घिरे हुए थे। मंगलवार रात सट्टे की कार्रवाई में हेरफेर कर देने का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। एसपी ने थानाधिकारी दुलीचंद सहित एएसआई कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, ओमप्रकाश, रामलाल, श्रवण कुमार समेत 6 जनों को लाइन हाजिर किया है। महिला कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था- थानाधिकारी ने चैंबर में बुला मुझसे कहा- एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगीडेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी लिखित शिकायत में महिला कांस्टेबल ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए सीआई साहब के चैंबर में गई थी, तब सीआई साहब ने मुझसे कहा- चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा। और पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं। आपको बहुत चाहता हूं, आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी। महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेमसिंह को भी बताई थी। लेकिन उन्होंने बदनामी की बात कर चुप करा दिया।सट्टे में पकड़ी बड़ी रकम, दिखाई चंद हजार थानाधिकारी दुलीचंद लंबे समय से भीनमाल पुलिस थाने में कार्यरत हैं। कुछ समय पहले थाने में एक महिला कांस्टेबल ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस को मिली शिकायत के बाद तत्कालीन डीएसपी से जांच करवाई तो थाने में एक रात की डिमांड करने का मामला सामने आया। इसकी विभागीय जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात को पुलिस ने 1 बजे देलवाड़ा सरहद में जुए पर कार्रवाई की थी। इसमें बड़ी राशि मिलने के बाद कार्रवाई करने वाली टीम ने राशि कम बता दी। लंबे समय से शिकायत थी..लंबे समय से कई मामलों को लेकर
शिकायतें मिल रही थीं। महिला कांस्टेबल से जुड़े मामले में अभी जांच चल रही है, इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता। - हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी जलोर
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भीनमाल थाने के थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर सहित छह पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया। थानाधिकारी दुलीचंद एक महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड जैसी कई गंभीर शिकायतों से घिरे हुए थे। मंगलवार रात सट्टे की कार्रवाई में हेरफेर कर देने का मामला सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। एसपी ने थानाधिकारी दुलीचंद सहित एएसआई कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, ओमप्रकाश, रामलाल, श्रवण कुमार समेत 6 जनों को लाइन हाजिर किया है। महिला कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था- थानाधिकारी ने चैंबर में बुला मुझसे कहा- एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगीडेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी लिखित शिकायत में महिला कांस्टेबल ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए सीआई साहब के चैंबर में गई थी, तब सीआई साहब ने मुझसे कहा- चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा। और पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं। आपको बहुत चाहता हूं, आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी। महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेमसिंह को भी बताई थी। लेकिन उन्होंने बदनामी की बात कर चुप करा दिया।सट्टे में पकड़ी बड़ी रकम, दिखाई चंद हजार थानाधिकारी दुलीचंद लंबे समय से भीनमाल पुलिस थाने में कार्यरत हैं। कुछ समय पहले थाने में एक महिला कांस्टेबल ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस को मिली शिकायत के बाद तत्कालीन डीएसपी से जांच करवाई तो थाने में एक रात की डिमांड करने का मामला सामने आया। इसकी विभागीय जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात को पुलिस ने 1 बजे देलवाड़ा सरहद में जुए पर कार्रवाई की थी। इसमें बड़ी राशि मिलने के बाद कार्रवाई करने वाली टीम ने राशि कम बता दी। लंबे समय से शिकायत थी..लंबे समय से कई मामलों को लेकर
शिकायतें मिल रही थीं। महिला कांस्टेबल से जुड़े मामले में अभी जांच चल रही है, इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता। - हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी जलोर
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com