13 April 2022 11:59 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार कल यानि मंगलवार को भारत के एक उद्योगपति की एक दिन की कमाई 65 हजार करोड़ रुपए रही और इसी वजह से वो उद्योगपति दुनिया के टॉप टेन अमीर लोगो की लिस्ट में शामिल हो गया है। अचरज की बात ये भी है कि दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी का नाम शामिल नही है। एक ही दिन में 65 हजार करोड़ की कमाई करने वाले है अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी। गौतम अडानी के शेयरों में कल भारी उछाल के कारण उनकी सम्पति 118 अरब डॉलर हो गई है जबकि मुकेश अंबानी की सम्पति 98 अरब डॉलर ही है।पिछले साल अप्रैल में गौतम अडानी की सम्पति सिर्फ 57 अरब डॉलर थी,जो एक साल में ही दुगुने से भी ज्यादा हो गई है। अडानी से आगे अब दुनिया के 5 बिजनेसमैन है। पहले स्थान पर टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क है, मस्क 249 अरब डॉलर के मालिक है। मुकेश अंबानी टॉप टेन से बाहर होकर ग्यारहवें स्थान पर पहुंच गए है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार कल यानि मंगलवार को भारत के एक उद्योगपति की एक दिन की कमाई 65 हजार करोड़ रुपए रही और इसी वजह से वो उद्योगपति दुनिया के टॉप टेन अमीर लोगो की लिस्ट में शामिल हो गया है। अचरज की बात ये भी है कि दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी का नाम शामिल नही है। एक ही दिन में 65 हजार करोड़ की कमाई करने वाले है अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी। गौतम अडानी के शेयरों में कल भारी उछाल के कारण उनकी सम्पति 118 अरब डॉलर हो गई है जबकि मुकेश अंबानी की सम्पति 98 अरब डॉलर ही है।पिछले साल अप्रैल में गौतम अडानी की सम्पति सिर्फ 57 अरब डॉलर थी,जो एक साल में ही दुगुने से भी ज्यादा हो गई है। अडानी से आगे अब दुनिया के 5 बिजनेसमैन है। पहले स्थान पर टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क है, मस्क 249 अरब डॉलर के मालिक है। मुकेश अंबानी टॉप टेन से बाहर होकर ग्यारहवें स्थान पर पहुंच गए है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com