13 April 2022 02:07 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर नई दिल्ली ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा-2022) का इंफर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया गया है। इस इंफ ॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार, पात्रता शर्तों व रिजल्ट डिक्लेरेशन नियमों में काफी बदलाव किए गए है। ऐसे में नाटा-2022 की पात्रता शर्तों में 12वीं बोर्ड की प्रतिशत बाध्यता फि र से लागू कर दी गई है। जबकि ये बीते दो साल से कोविड-19 की आपात परिस्थितियों के चलते हटा ली गई थी।एजुकेशन एक्सपर्ट देवशर्मा ने बताया कि नाटा-2022 की पात्रता शर्तों के अनुसार, विद्यार्थी के 12वीं बोर्ड में फि जिक्स, कैमिस्ट्री व मैथमेटिक्स में न्यूनतम एग्रीगेट 50 प्रतिशत अंक व सभी विषयों का एग्रीगेट भी 50 प्रतिशत होना आवश्यक है। वर्ष-2022 के इंफ ोर्मेशन ब्रोशर में आरक्षित वर्ग के लिए बोर्ड प्रतिशत की बाध्यता में किसी भी प्रकार की छूट का भी जिक्र नहीं किया गया। पहले एससी व एसटी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को बोर्ड प्रतिशत बाध्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाती थी।
*तीन राउंड होंगे, आवेदन शुरू*
नाटा-2022 का प्रथम राउंड 12 जून, द्वितीय राउंड 3 जुलाई व तृतीय राउंड 24 जुलाई को किया जाएगा। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर नई दिल्ली की ऑफि शियल वेबसाइट पर नाटा के प्रथम राउंड ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए जा चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23मई रखी गई।
*नाटा-अपीरियंस तथा रिजल्ट-डिक्लेरेशन नियमों में भी परिवर्तन*
जारी किए गए इंफॉर्मेशन-ब्रोशर के अनुसार नाटा-अपीरियंस नियमों में बदलाव से विद्यार्थी वर्ष-2022 में आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट-नाटा के तीनो-राउंड्स नाटा-1, नाटा-2 एवं नाटा-3 में भी सम्मिलित हो सकते हैं। इससे पूर्व विद्यार्थी अधिकतम 2-राउंड्स में सम्मिलित हो सकते थे। यदि विद्यार्थी नाटा के 2-राउंड्स में सम्मिलित होता है तो उसका एग्जामिनेशन-रिजल्ट दोनों-राउंड्स में बेहतर नाटा-स्कोर के आधार पर डिक्लेअर किया जाएगा। बदले हुए रिजल्ट-डिक्लेरेशन नियमों के अनुसार यदि विद्यार्थी नाटा के तीनों-राउंड्स में सम्मिलित होता है तो रिजल्ट-डिक्लेरेशन ,नाटा के दो बेहतरीन-स्कोर्स के एवरेज के आधार पर घोषित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि नाटा-स्कोर के तहत देश के श्रेष्ठ "आर्किटेक्चर-संस्थानों" के बीआर्क-पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया जाता है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकरी के अनुसार काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर नई दिल्ली ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा-2022) का इंफर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया गया है। इस इंफ ॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार, पात्रता शर्तों व रिजल्ट डिक्लेरेशन नियमों में काफी बदलाव किए गए है। ऐसे में नाटा-2022 की पात्रता शर्तों में 12वीं बोर्ड की प्रतिशत बाध्यता फि र से लागू कर दी गई है। जबकि ये बीते दो साल से कोविड-19 की आपात परिस्थितियों के चलते हटा ली गई थी।एजुकेशन एक्सपर्ट देवशर्मा ने बताया कि नाटा-2022 की पात्रता शर्तों के अनुसार, विद्यार्थी के 12वीं बोर्ड में फि जिक्स, कैमिस्ट्री व मैथमेटिक्स में न्यूनतम एग्रीगेट 50 प्रतिशत अंक व सभी विषयों का एग्रीगेट भी 50 प्रतिशत होना आवश्यक है। वर्ष-2022 के इंफ ोर्मेशन ब्रोशर में आरक्षित वर्ग के लिए बोर्ड प्रतिशत की बाध्यता में किसी भी प्रकार की छूट का भी जिक्र नहीं किया गया। पहले एससी व एसटी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को बोर्ड प्रतिशत बाध्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाती थी।
तीन राउंड होंगे, आवेदन शुरू
नाटा-2022 का प्रथम राउंड 12 जून, द्वितीय राउंड 3 जुलाई व तृतीय राउंड 24 जुलाई को किया जाएगा। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर नई दिल्ली की ऑफि शियल वेबसाइट पर नाटा के प्रथम राउंड ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए जा चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23मई रखी गई।
नाटा-अपीरियंस तथा रिजल्ट-डिक्लेरेशन नियमों में भी परिवर्तन
जारी किए गए इंफॉर्मेशन-ब्रोशर के अनुसार नाटा-अपीरियंस नियमों में बदलाव से विद्यार्थी वर्ष-2022 में आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट-नाटा के तीनो-राउंड्स नाटा-1, नाटा-2 एवं नाटा-3 में भी सम्मिलित हो सकते हैं। इससे पूर्व विद्यार्थी अधिकतम 2-राउंड्स में सम्मिलित हो सकते थे। यदि विद्यार्थी नाटा के 2-राउंड्स में सम्मिलित होता है तो उसका एग्जामिनेशन-रिजल्ट दोनों-राउंड्स में बेहतर नाटा-स्कोर के आधार पर डिक्लेअर किया जाएगा। बदले हुए रिजल्ट-डिक्लेरेशन नियमों के अनुसार यदि विद्यार्थी नाटा के तीनों-राउंड्स में सम्मिलित होता है तो रिजल्ट-डिक्लेरेशन ,नाटा के दो बेहतरीन-स्कोर्स के एवरेज के आधार पर घोषित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि नाटा-स्कोर के तहत देश के श्रेष्ठ "आर्किटेक्चर-संस्थानों" के बीआर्क-पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान किया जाता है।
RELATED ARTICLES
22 September 2021 11:06 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com