17 October 2022 02:55 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कांग्रेस में चल रही खींचतान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा है। गहलोत ने कहा- जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए, वे देश में फितूर कर रहे हैं। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे। कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दबाजी जितनी करेंगे, उतनी ठोकर खाते रहेंगे। गहलोत सोमवार को अध्यक्ष चुनावों की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।गहलोत ने कहा- युवा शक्ति मेहनत कर सकती है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता। अनुभव से ही गांव, कस्बा हो या पार्टी हो उसके आधार पर चलती है।
जो छोड़ गए वो अवसरवादी
युवाओं को तवज्जो नहीं मिलने पर कहा- जो लोग छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी लोग हैं। जो देश में फितूर कर रहे हैं। फितूर वे ही लोग कर रहे हैं, जिन्हें पहले मौका मिल गया अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचेगायुवा नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो माहौल अभी देश में बना हुआ है, राहुल गांधी की यात्रा के बाद मैं समझता हूं कि अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचकर छोड़ेगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
कांग्रेस में चल रही खींचतान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसा है। गहलोत ने कहा- जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए, वे देश में फितूर कर रहे हैं। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे। कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दबाजी जितनी करेंगे, उतनी ठोकर खाते रहेंगे। गहलोत सोमवार को अध्यक्ष चुनावों की वोटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।गहलोत ने कहा- युवा शक्ति मेहनत कर सकती है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं हो सकता। अनुभव से ही गांव, कस्बा हो या पार्टी हो उसके आधार पर चलती है।
जो छोड़ गए वो अवसरवादी
युवाओं को तवज्जो नहीं मिलने पर कहा- जो लोग छोड़कर गए हैं, वे अवसरवादी लोग हैं। जो देश में फितूर कर रहे हैं। फितूर वे ही लोग कर रहे हैं, जिन्हें पहले मौका मिल गया अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचेगायुवा नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो माहौल अभी देश में बना हुआ है, राहुल गांधी की यात्रा के बाद मैं समझता हूं कि अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचकर छोड़ेगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com