01 September 2021 01:51 PM
बीकानेर- गंगाशहर इलाक़े में बढ़ने लगे हे अपराध हर बार नाकाम हो जाति हे पुलिश फिर एसी ही एक सामने आइ हे बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात को गंगाशहर में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यापारी से लूटपाट की। बाइक सवार लूटेरों ने व्यापारी की छाती पर मुक्का मारा और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसके हाथ से बैंग लूटकर बाइक पर फरार हो गए। वारदात से गंगाशहर क्षेत्र में सनसनी फैंल गई। भाजपा नेता मोहन सुराणा सहित एकत्र हो गए। इस तरह देर शाम और रात को दुकानों से घर लौटने वाले व्यापारियों के साथ वारदातें पहले भी हो चुकी है। इंदिरा चौक निवासी बाबूलाल उर्फ राजेन्द्र कुमार ने को बताया कि गंगाशहर अस्पताल के पास उसकी परचून की दुकान है। रोजाना की तरह दुकान बंद कर वह बही आदि बैंग में डालकर अपनी मोपेड़ से घर पहुंचा। घर से थोड़े फ़ासले पर पहले से बात लगाए बाइक पर दो युवक बैठे थे। मोपेड़ रोकते ही एक युवक आया और उसकी छाती पर वारकर बैंग छीनने का प्रयास किया। बाबूलाल ने हिम्मत दिखाते हुए लूटेरे से मुकाबाला किया तो उसका दूसरा साथी भी आ गया उसने धक्का देकर बाबूलाल को सडक़ पर गिर दिया और बैंग छीनकर दोनों लूटेरे अपनी बाइक पर फरार हो गए। वारदात की सूचना पाकर गंगाशहर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार बाबूलाल से वारदात को जानकारी लेकर नाकाबंदी कराई। साथ ही लूटेरों के हुलिए की जानकारी ली। पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिग भी जुटाई। दुकानदार ने बताया कि उसके पास एक थैला और एक बैग था। उसमें जरुरी कागजात और वहीं आदि ही थे। गनीमत रही लुटेरे जिस बैंग को लूटकर ले गए। उसमें नगदी नहीं थी।
बीकानेर- गंगाशहर इलाक़े में बढ़ने लगे हे अपराध हर बार नाकाम हो जाति हे पुलिश फिर एसी ही एक सामने आइ हे बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात को गंगाशहर में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यापारी से लूटपाट की। बाइक सवार लूटेरों ने व्यापारी की छाती पर मुक्का मारा और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसके हाथ से बैंग लूटकर बाइक पर फरार हो गए। वारदात से गंगाशहर क्षेत्र में सनसनी फैंल गई। भाजपा नेता मोहन सुराणा सहित एकत्र हो गए। इस तरह देर शाम और रात को दुकानों से घर लौटने वाले व्यापारियों के साथ वारदातें पहले भी हो चुकी है। इंदिरा चौक निवासी बाबूलाल उर्फ राजेन्द्र कुमार ने को बताया कि गंगाशहर अस्पताल के पास उसकी परचून की दुकान है। रोजाना की तरह दुकान बंद कर वह बही आदि बैंग में डालकर अपनी मोपेड़ से घर पहुंचा। घर से थोड़े फ़ासले पर पहले से बात लगाए बाइक पर दो युवक बैठे थे। मोपेड़ रोकते ही एक युवक आया और उसकी छाती पर वारकर बैंग छीनने का प्रयास किया। बाबूलाल ने हिम्मत दिखाते हुए लूटेरे से मुकाबाला किया तो उसका दूसरा साथी भी आ गया उसने धक्का देकर बाबूलाल को सडक़ पर गिर दिया और बैंग छीनकर दोनों लूटेरे अपनी बाइक पर फरार हो गए। वारदात की सूचना पाकर गंगाशहर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार बाबूलाल से वारदात को जानकारी लेकर नाकाबंदी कराई। साथ ही लूटेरों के हुलिए की जानकारी ली। पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिग भी जुटाई। दुकानदार ने बताया कि उसके पास एक थैला और एक बैग था। उसमें जरुरी कागजात और वहीं आदि ही थे। गनीमत रही लुटेरे जिस बैंग को लूटकर ले गए। उसमें नगदी नहीं थी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com