09 April 2024 11:23 AM
5 दिन पहले देशनोक से मजदूरी करके घर के लिए रवाना हुआ व्यक्ति सोमवार को सुजानदेसर स्थिति गंगारेजिडेंसी के सामने गंदे पानी में मृत मिला इस संबंध में मृतक के बेटे भीखाराम ने नोखा तहसील के केसुरम पुत्र तेजाराम कुम्हार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है गंगाशहर एस एच ओ समरवीर सिंह के मुताबिक परिवादी ने बताया कि पुरानी लाइन चोपड़ा बाड़ी निवासी नारायण राम पुत्र गोविंद राम प्रजापत 5 दिन पहले देशनोक से मजदूरी करके घर के लिए रवाना हुए गंगाशहर में चांदमल जी के बाग के पास उन्हें देखा गया लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे और ना ही रिश्तेदारों के यहां गए गुमशुदगी दर्ज कराई
सोमवार शाम को सुजानदेसर में नाले में पिता नारायण राम का शव मिला भीखाराम ने बताया कि 10-15 दिन पहले उसके पिता नारायण राम प्रजापत का केसुराम के साथ झगड़ा हुआ था तब केसु राम ने उसके पिता वह चाचा भीयाराम को जान से मारने की धमकी दी थी परिवादी ने आशंका जताई कि उसके पिता की हत्या केसुराम ने की है
5 दिन पहले देशनोक से मजदूरी करके घर के लिए रवाना हुआ व्यक्ति सोमवार को सुजानदेसर स्थिति गंगारेजिडेंसी के सामने गंदे पानी में मृत मिला इस संबंध में मृतक के बेटे भीखाराम ने नोखा तहसील के केसुरम पुत्र तेजाराम कुम्हार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है गंगाशहर एस एच ओ समरवीर सिंह के मुताबिक परिवादी ने बताया कि पुरानी लाइन चोपड़ा बाड़ी निवासी नारायण राम पुत्र गोविंद राम प्रजापत 5 दिन पहले देशनोक से मजदूरी करके घर के लिए रवाना हुए गंगाशहर में चांदमल जी के बाग के पास उन्हें देखा गया लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे और ना ही रिश्तेदारों के यहां गए गुमशुदगी दर्ज कराई
सोमवार शाम को सुजानदेसर में नाले में पिता नारायण राम का शव मिला भीखाराम ने बताया कि 10-15 दिन पहले उसके पिता नारायण राम प्रजापत का केसुराम के साथ झगड़ा हुआ था तब केसु राम ने उसके पिता वह चाचा भीयाराम को जान से मारने की धमकी दी थी परिवादी ने आशंका जताई कि उसके पिता की हत्या केसुराम ने की है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com