29 August 2023 12:55 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मंत्रालय, स्थानीय शहरी पर्यावरण शोध केंद्र मुम्बई और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दीप प्रजव्लित के साथ किया। महापौर ने बीकानेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने, तरल एवं ठोस कचरे के निस्तारण को जरीरी बताया। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की और स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर की रेंकिंग बढ़ाने के लिए कचरा निस्तारण कर आमजन को श्रमदान के प्रति सजग किया। इसमें पार्षदों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई।
बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बीकानेर को गन्दगी मुक्त करने व स्वच्छ भारत मिशन में सिटिजन फीडबैक के बारे में जानकारी दी। मुंबई से आए विषय विशेषज्ञ मिलिंद कुलकर्णी ने अर्बन 2.0 के परिचालन दिश-निर्देशों का परिचय और जन आंदोलन के माध्यम से सतत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नागरिकों और नगर निगम के योगदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपमहापौर राजेंद्र पंवार, ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल, सीवरेज संचालन निगम मुंबई के मुख्य सीवरेज अभियंता डॉ. अजीत साल्वी, प्रोफेसर मैना निर्वाण, प्रोफ़ेसर एस.एल. राठी, मल्लिका अंसारी आदि मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मंत्रालय, स्थानीय शहरी पर्यावरण शोध केंद्र मुम्बई और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दीप प्रजव्लित के साथ किया। महापौर ने बीकानेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने, तरल एवं ठोस कचरे के निस्तारण को जरीरी बताया। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की और स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर की रेंकिंग बढ़ाने के लिए कचरा निस्तारण कर आमजन को श्रमदान के प्रति सजग किया। इसमें पार्षदों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई।
बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बीकानेर को गन्दगी मुक्त करने व स्वच्छ भारत मिशन में सिटिजन फीडबैक के बारे में जानकारी दी। मुंबई से आए विषय विशेषज्ञ मिलिंद कुलकर्णी ने अर्बन 2.0 के परिचालन दिश-निर्देशों का परिचय और जन आंदोलन के माध्यम से सतत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नागरिकों और नगर निगम के योगदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपमहापौर राजेंद्र पंवार, ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल, सीवरेज संचालन निगम मुंबई के मुख्य सीवरेज अभियंता डॉ. अजीत साल्वी, प्रोफेसर मैना निर्वाण, प्रोफ़ेसर एस.एल. राठी, मल्लिका अंसारी आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com