11 August 2021 09:21 PM

रोबिन हुड आर्मी एक जीरो फंड संस्था है जिसने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक मिशन प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत संपूर्ण देश में डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण तथा 50 लाख़ लोगों तक भोजन पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस मिशन का उद्देश्य उन नागरिकों का टीकाकरण करवाना है जिनके लिए वैक्सीन पाना मुश्किल है। बीकानेर में रोबिन हुड आर्मी गत 2 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है। रोबिन हुड आर्मी बीकानेर ने भी 5100 जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण करने का लक्ष्य किया है तथा आगामी सप्ताहंत बीकानेर में MN हॉस्पिटल में एक टीकाकरण शिविर का भी आयोजन कर रही है जहां कोवैक्सीन उपलब्ध होगी । यदि आपको आपको या आपके किसी जानकार को टीकाकरण करवाना हो या फिर राशन सामग्री देनी हो तो उक्त नंबर 7568011863, 7619767651, 7976308331 पर संपर्क करें।
रोबिन हुड आर्मी एक जीरो फंड संस्था है जिसने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक मिशन प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत संपूर्ण देश में डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण तथा 50 लाख़ लोगों तक भोजन पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस मिशन का उद्देश्य उन नागरिकों का टीकाकरण करवाना है जिनके लिए वैक्सीन पाना मुश्किल है। बीकानेर में रोबिन हुड आर्मी गत 2 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है। रोबिन हुड आर्मी बीकानेर ने भी 5100 जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण करने का लक्ष्य किया है तथा आगामी सप्ताहंत बीकानेर में MN हॉस्पिटल में एक टीकाकरण शिविर का भी आयोजन कर रही है जहां कोवैक्सीन उपलब्ध होगी । यदि आपको आपको या आपके किसी जानकार को टीकाकरण करवाना हो या फिर राशन सामग्री देनी हो तो उक्त नंबर 7568011863, 7619767651, 7976308331 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com