04 March 2022 12:48 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर |जेसा कि आपको ज्ञात है हर इंसान की अपनी अपनी सोच होती है और अपना अपना शौक होता है इसी के चलते इंसान कार्य करता चला जाता है ऐसा ही एक मामला बीकानेर के डुगरगढ़ के तोलियासर गांव से सामने आया है जहां पर एक गांव में पक्षियों के लिए 11 मंजिल का अपार्टमेंट बनाया गया है यहां वे अपना बसेरा बना सकेंगे और नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी होगा और चुगने के लिए दानों की कोई कमी नहीं होगी अपार्टमेंट में पक्षियों ने अपना डेरा डालना भी शुरू कर दिया है पक्षियों को तिनका तिनका एकत्र करके घोसले बनाने ना पड़े इसके लिए मिट्टी के घरोदे भी रखे गए हैं गुल्लक जैसा दिखने वाले इस गुंबद वाली इमारत में करीब 1100 पक्षी रह सकेंगे जिसके निर्माण पर लगभग ₹500000 का खर्च आएगा यह प्रयास गणेश राजपुरोहित का है उनका मानना है कि पक्षियों को भी इंसानों की तरह जीने और रहने का हक है ऐसे में उन्होंने बीकानेर सरदारशहर मार्ग पर स्थित भैरव नंदी गौशाला में यह निर्माण शुरू किया गुंबद में बने छोटे-छोटे स्पेस में सैकड़ों पक्षी आराम से रह सकते हैं कबूतर खाने तो बीकानेर में बहुत से होंगे लेकिन ही है अपार्टमेंट कुछ अलग ही हट करें मिट्टी के सैकड़ों घरों में पक्षियों के आने-जाने लायक पर्याप्त जगह दी गई है छोटी छोटी चिड़ियां ने यहां रहना शुरू कर दिया है चिड़िया आसानी से घरौंदा पहचान लेती है यहां पेड़ पर लोहे की जाली पर मजबूती से टांग दिए गए हैं राजपुरोहित यह भी बताते हैं कि पक्षियों के लिए स्विमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है उसमें कबूतर सहित अन्य पक्षी नहाने का आनंद ले सकेंगे यह मार्च में ही तैयार हो जाएगा पानी भी नियमित रूप से बदलने की व्यवस्था की जा रही है तोलियासर गांव के उप सरपंच अमर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 मंजिला टावर और अन्य व्यवस्था करने में करीब ₹500000 की लागत आई है इन घरोंदो में 1100 सौ से ज्यादा पक्षी रह सकते हैं वह गोसाला से जुड़े गणेश राजपुरोहित डॉ ललित कुमार सोमानी राजा राम राजपुरोहित कमल सिंह राजपुरोहित ओम हरि सिंह के प्रयास और दानदाताओं के सहयोग से यह संभव हो पाया है।
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर |जेसा कि आपको ज्ञात है हर इंसान की अपनी अपनी सोच होती है और अपना अपना शौक होता है इसी के चलते इंसान कार्य करता चला जाता है ऐसा ही एक मामला बीकानेर के डुगरगढ़ के तोलियासर गांव से सामने आया है जहां पर एक गांव में पक्षियों के लिए 11 मंजिल का अपार्टमेंट बनाया गया है यहां वे अपना बसेरा बना सकेंगे और नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी होगा और चुगने के लिए दानों की कोई कमी नहीं होगी अपार्टमेंट में पक्षियों ने अपना डेरा डालना भी शुरू कर दिया है पक्षियों को तिनका तिनका एकत्र करके घोसले बनाने ना पड़े इसके लिए मिट्टी के घरोदे भी रखे गए हैं गुल्लक जैसा दिखने वाले इस गुंबद वाली इमारत में करीब 1100 पक्षी रह सकेंगे जिसके निर्माण पर लगभग ₹500000 का खर्च आएगा यह प्रयास गणेश राजपुरोहित का है उनका मानना है कि पक्षियों को भी इंसानों की तरह जीने और रहने का हक है ऐसे में उन्होंने बीकानेर सरदारशहर मार्ग पर स्थित भैरव नंदी गौशाला में यह निर्माण शुरू किया गुंबद में बने छोटे-छोटे स्पेस में सैकड़ों पक्षी आराम से रह सकते हैं कबूतर खाने तो बीकानेर में बहुत से होंगे लेकिन ही है अपार्टमेंट कुछ अलग ही हट करें मिट्टी के सैकड़ों घरों में पक्षियों के आने-जाने लायक पर्याप्त जगह दी गई है छोटी छोटी चिड़ियां ने यहां रहना शुरू कर दिया है चिड़िया आसानी से घरौंदा पहचान लेती है यहां पेड़ पर लोहे की जाली पर मजबूती से टांग दिए गए हैं राजपुरोहित यह भी बताते हैं कि पक्षियों के लिए स्विमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है उसमें कबूतर सहित अन्य पक्षी नहाने का आनंद ले सकेंगे यह मार्च में ही तैयार हो जाएगा पानी भी नियमित रूप से बदलने की व्यवस्था की जा रही है तोलियासर गांव के उप सरपंच अमर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 मंजिला टावर और अन्य व्यवस्था करने में करीब ₹500000 की लागत आई है इन घरोंदो में 1100 सौ से ज्यादा पक्षी रह सकते हैं वह गोसाला से जुड़े गणेश राजपुरोहित डॉ ललित कुमार सोमानी राजा राम राजपुरोहित कमल सिंह राजपुरोहित ओम हरि सिंह के प्रयास और दानदाताओं के सहयोग से यह संभव हो पाया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com