23 May 2021 09:49 PM
कोरोना बचाव के लिए वार्ड स्तर पर युवा कर रहे सेनीटाइज,कोरना काल में कई लोग अपने अपने स्तर पर सेवा कार्य मैं जुटे हुए हैं कोई जरूरतमंदों को राशन किट पहुंचा कर तो कोई चिकित्सकीय उपकरण बांटकर मदद करने में जुटे हैं कुछ जुनूनी युवा वार्ड स्तर पर सैनिटाइज करने के कार्य में जुटे हैं चोतिना कुआं युवा मंच भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 51 के अनेक क्षेत्रों में सीनेटाईज किया जा रहा है मंच के कार्तिक पवार से हमारे संवाददाता महेश कुमार की बात से पता चला कि प्रतिदिन वार्ड के एक क्षेत्र का सैनिटाइजकिया जाता है और जहां से फोन आता है वहां प्राथमिकता से सैनिटाइज किया जाता है इस कार्य में उन्होंने बताया की मंच के ओंकार सिंह मेड़तिया, मोनू मोदी, रतन नाथ आदि कार्यकर्ता लगे हुए
कोरोना बचाव के लिए वार्ड स्तर पर युवा कर रहे सेनीटाइज,कोरना काल में कई लोग अपने अपने स्तर पर सेवा कार्य मैं जुटे हुए हैं कोई जरूरतमंदों को राशन किट पहुंचा कर तो कोई चिकित्सकीय उपकरण बांटकर मदद करने में जुटे हैं कुछ जुनूनी युवा वार्ड स्तर पर सैनिटाइज करने के कार्य में जुटे हैं चोतिना कुआं युवा मंच भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 51 के अनेक क्षेत्रों में सीनेटाईज किया जा रहा है मंच के कार्तिक पवार से हमारे संवाददाता महेश कुमार की बात से पता चला कि प्रतिदिन वार्ड के एक क्षेत्र का सैनिटाइजकिया जाता है और जहां से फोन आता है वहां प्राथमिकता से सैनिटाइज किया जाता है इस कार्य में उन्होंने बताया की मंच के ओंकार सिंह मेड़तिया, मोनू मोदी, रतन नाथ आदि कार्यकर्ता लगे हुए
RELATED ARTICLES
10 February 2023 02:19 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com