20 May 2021 03:43 PM
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर: रेमडेसिवियर इंजेक्शन के मामले में डॉक्टर डागा की पत्नी ने मित्तल फार्मा पर लगाये गंभीर आरोप बीकानेर। फर्जी तरीके से बिल बनाकर रेमडेसिविसर इंजेक्शनों को मंहगे दामों में बेच डाले। इस मामले में शहर नामी डॉक्टर धनपत डागा का नाम भी सामने आया जिसमें उनके नाम से बिल बनाकर इंजेक्शन खरीदने का प्रकरण था। जब इस मामले में धनपत डागा को एसओजी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होने तनाव में आकर अपनी हाथों की नसों को काट लिया। अब इसमे एक नया मोड आया है। डॉक्टर धनपत डागा की पत्नी डॉ. कल्पना डागा निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पीछे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र ने मॉर्डन मार्केट स्थित मित्तल फार्मों एजेन्सी के मालिक कांति मित्तल व उसके अन्य साथियो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। डॉक्टर कल्पना डागा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मित्तल फार्मा एजेन्सी के मालिक कांति मित्तल व उसके अन्य साथीयो ने रेमडेसिवियर इंजेक्यशनों के फर्जी ऑर्डर तैयार कर फर्जी बिला बनाकर धोखाधड़ी व छलकपट द्वारा स्वयं के लाभ व मरीजों को हानि पहुंचाने के लिए इन रेमडेसिवियर इंजेक्शनों की कालाबाजार करते हुए उन्हें निर्धारित दरों से कई गुना महंगे दामों पर लोगों को बेचने पर एसओजी द्वारा इन पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया इस ममाले में में बचने के लिए मित्तल फर्मा के मालिक कांति मित्तल व अन्य ने रेमडेसिविसर इंजेक्शनों के लिए बैकडेट में फर्जी व कूटरचित बिल बाउचर ऑर्डर के रुप में काम लेेने हेतु मेरे घर पर एक आदमी को भेजा उस समय मै व मेरे पति घर पर थे। उस व्यक्ति ने कहा कि कांति मित्तल ने कुछ कागजों भेजे है जिस पर डॉक्टर साहब के हस्ताक्षर करवाने है इस पर मेरे पति ने कागजों को देखा तो कागज बिल थे जो रेमडेसिवियर इंजेक्शनो से संबंधित बैकडेट में तैयार किए हुए थे। जबकि मेरे पति ने इंजेक्शन कभी मंगवाए ही नही थे इसलिए हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और इन बिलों की फोटो अपने मोबाइल से खीचकर अपने पास रख ली। ये बिल कांति मित्तल ने मेरे पति के नाम कूटरचित व फर्जी तरीके से तैयार किए है ये बिल क्रांति मितल व उसके साथियों ने फर्जी तरीके से तैयार किए है। उसके बाद से काति मित्तल मेरे पति को लगातार फोन कर धनपत डागा को धमका रहा है और कह रहा है कि यदि रेमडेसिवियर इंजेक्शन के इन फर्जी बिलों पर आपने हस्ताक्षर नहीं किए तो अंजाम बुरा होगा। इस रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा स्वयं कर रहे है।
जोग संजोग टाइम्स
बीकानेर: रेमडेसिवियर इंजेक्शन के मामले में डॉक्टर डागा की पत्नी ने मित्तल फार्मा पर लगाये गंभीर आरोप बीकानेर। फर्जी तरीके से बिल बनाकर रेमडेसिविसर इंजेक्शनों को मंहगे दामों में बेच डाले। इस मामले में शहर नामी डॉक्टर धनपत डागा का नाम भी सामने आया जिसमें उनके नाम से बिल बनाकर इंजेक्शन खरीदने का प्रकरण था। जब इस मामले में धनपत डागा को एसओजी के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होने तनाव में आकर अपनी हाथों की नसों को काट लिया। अब इसमे एक नया मोड आया है। डॉक्टर धनपत डागा की पत्नी डॉ. कल्पना डागा निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पीछे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र ने मॉर्डन मार्केट स्थित मित्तल फार्मों एजेन्सी के मालिक कांति मित्तल व उसके अन्य साथियो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। डॉक्टर कल्पना डागा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मित्तल फार्मा एजेन्सी के मालिक कांति मित्तल व उसके अन्य साथीयो ने रेमडेसिवियर इंजेक्यशनों के फर्जी ऑर्डर तैयार कर फर्जी बिला बनाकर धोखाधड़ी व छलकपट द्वारा स्वयं के लाभ व मरीजों को हानि पहुंचाने के लिए इन रेमडेसिवियर इंजेक्शनों की कालाबाजार करते हुए उन्हें निर्धारित दरों से कई गुना महंगे दामों पर लोगों को बेचने पर एसओजी द्वारा इन पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया इस ममाले में में बचने के लिए मित्तल फर्मा के मालिक कांति मित्तल व अन्य ने रेमडेसिविसर इंजेक्शनों के लिए बैकडेट में फर्जी व कूटरचित बिल बाउचर ऑर्डर के रुप में काम लेेने हेतु मेरे घर पर एक आदमी को भेजा उस समय मै व मेरे पति घर पर थे। उस व्यक्ति ने कहा कि कांति मित्तल ने कुछ कागजों भेजे है जिस पर डॉक्टर साहब के हस्ताक्षर करवाने है इस पर मेरे पति ने कागजों को देखा तो कागज बिल थे जो रेमडेसिवियर इंजेक्शनो से संबंधित बैकडेट में तैयार किए हुए थे। जबकि मेरे पति ने इंजेक्शन कभी मंगवाए ही नही थे इसलिए हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और इन बिलों की फोटो अपने मोबाइल से खीचकर अपने पास रख ली। ये बिल कांति मित्तल ने मेरे पति के नाम कूटरचित व फर्जी तरीके से तैयार किए है ये बिल क्रांति मितल व उसके साथियों ने फर्जी तरीके से तैयार किए है। उसके बाद से काति मित्तल मेरे पति को लगातार फोन कर धनपत डागा को धमका रहा है और कह रहा है कि यदि रेमडेसिवियर इंजेक्शन के इन फर्जी बिलों पर आपने हस्ताक्षर नहीं किए तो अंजाम बुरा होगा। इस रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा स्वयं कर रहे है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
31 March 2022 10:29 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com