25 December 2022 01:36 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,सीनियर टीचर एग्जाम पेपर लीक को लेकर पुलिस कार्रवाई के बाद भी नकल माफिया में कोई खौफ नहीं है। शहर में शनिवार को हुई टीचर एग्जाम की सैकेंड पारी में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालसमंद मंडोर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या नागौरी बेरा मंडोर में किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे थे। पैसों के लालच में दोनों डर्मी अभ्यर्थी बन परीक्षा देने को तैयार हो गए। मंडोर पुलिस ने बताया कि सैकेंड पारी की परीक्षा के दौरान राउमावि बालसमंद मंडोर में एक परीक्षार्थी संदिग्ध नजर आया। उसे पूछताछ की गई तो उसने परीक्षार्थी कमलेश कुमार पुत्र गोमाराम की जगह परीक्षा देना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने डमी परीक्षार्थी सांगाराम चैधरी पुत्र राणाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी जयाराम की ढाणी, परेउ, पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर राजस्थान को स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक हिम्मतसिंह रतनू की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं राबाउमावि किसान कन्या नागौरी बेरा में सोहनलाल पुत्र भेपाराम के स्थान पर परीक्षा देने बैठे डमी परीक्षार्थी प्रद्युन सिंह रावत पुत्र नरपतसिंह रावत उम्र 23 साल निवासी महादेव काॅलोनी ब्यावर को दस्तायाब कर जांच व पूछताछ की गई तो उसने दूसरे की जगह परीक्षा देना स्वीकारा। इसके बाद स्कूल व्याख्याता देवेंद्र गहलोत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सांगाराम ने बताया कि वो एमएससी प्रीवियस ईयर का छात्र है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पैसे नहीं होने व परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पैसों के लालच में डमी अभ्यर्थी बन बैठा। वहीं प्रद्युन सिंह रावत बाड़मेर मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है। जहां वो नकल गिरोह के कुछ सदस्यों के सम्पर्क में आया और एक्सट्रा कमाई के लालच में फंस कर डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठने को तैयार हो गया। पुलिस अब दोनों से अन्य परीक्षाओं के सम्बंध में भी पूछताछ कर रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,सीनियर टीचर एग्जाम पेपर लीक को लेकर पुलिस कार्रवाई के बाद भी नकल माफिया में कोई खौफ नहीं है। शहर में शनिवार को हुई टीचर एग्जाम की सैकेंड पारी में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालसमंद मंडोर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या नागौरी बेरा मंडोर में किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे थे। पैसों के लालच में दोनों डर्मी अभ्यर्थी बन परीक्षा देने को तैयार हो गए। मंडोर पुलिस ने बताया कि सैकेंड पारी की परीक्षा के दौरान राउमावि बालसमंद मंडोर में एक परीक्षार्थी संदिग्ध नजर आया। उसे पूछताछ की गई तो उसने परीक्षार्थी कमलेश कुमार पुत्र गोमाराम की जगह परीक्षा देना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने डमी परीक्षार्थी सांगाराम चैधरी पुत्र राणाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी जयाराम की ढाणी, परेउ, पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर राजस्थान को स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक हिम्मतसिंह रतनू की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं राबाउमावि किसान कन्या नागौरी बेरा में सोहनलाल पुत्र भेपाराम के स्थान पर परीक्षा देने बैठे डमी परीक्षार्थी प्रद्युन सिंह रावत पुत्र नरपतसिंह रावत उम्र 23 साल निवासी महादेव काॅलोनी ब्यावर को दस्तायाब कर जांच व पूछताछ की गई तो उसने दूसरे की जगह परीक्षा देना स्वीकारा। इसके बाद स्कूल व्याख्याता देवेंद्र गहलोत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सांगाराम ने बताया कि वो एमएससी प्रीवियस ईयर का छात्र है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पैसे नहीं होने व परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पैसों के लालच में डमी अभ्यर्थी बन बैठा। वहीं प्रद्युन सिंह रावत बाड़मेर मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है। जहां वो नकल गिरोह के कुछ सदस्यों के सम्पर्क में आया और एक्सट्रा कमाई के लालच में फंस कर डमी अभ्यर्थी के तौर पर बैठने को तैयार हो गया। पुलिस अब दोनों से अन्य परीक्षाओं के सम्बंध में भी पूछताछ कर रही है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
08 December 2021 03:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com