07 September 2022 07:43 PM

जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों द्वारा लिये गये ऋण की बकाया राशि के सम्बन्ध में राहत दी है।जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद ने बताया कि निगम द्वारा संचालित एक मुश्त ऋण समाधान योजना (2022-23) 31 मार्च तक 2023 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना में कारोबारी एवं शिक्षा ऋण के बकायादार ऋणियों पर अधिरोपित दण्डनीय ब्याज मे पूर्ण छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सभी बकायादार ऋणी इस योजना का लाभ ले सकते है। यदि आवेदक अपनी बकाया किश्ते एक मुश्त जमा करवाते है तो उन्हे दण्डनीय ब्याज मे पूर्ण छूट का लाभ मिलेगा।
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों द्वारा लिये गये ऋण की बकाया राशि के सम्बन्ध में राहत दी है।जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद ने बताया कि निगम द्वारा संचालित एक मुश्त ऋण समाधान योजना (2022-23) 31 मार्च तक 2023 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना में कारोबारी एवं शिक्षा ऋण के बकायादार ऋणियों पर अधिरोपित दण्डनीय ब्याज मे पूर्ण छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सभी बकायादार ऋणी इस योजना का लाभ ले सकते है। यदि आवेदक अपनी बकाया किश्ते एक मुश्त जमा करवाते है तो उन्हे दण्डनीय ब्याज मे पूर्ण छूट का लाभ मिलेगा।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
21 February 2022 05:59 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com