17 January 2022 06:50 PM
जोग संजोग टाइम्स,
कस्बे के समीपवर्ती गांव रानीसर के एक युवक से ऑनलाइन ठगी कर बैंक खाते से करीब 70000 रूपए निकालने का मामला महाजन थाने में दर्ज हुआ है। वहीं युवक के मां के खाते से भी ऑनलाइन रुपये निकल गए है।
महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार शंकरलाल पुत्र कुंभाराम जाट निवासी रानीसर ने पुलिस को बताया कि उसका खाता अर्जुनसर एसबीआई बैंक में है। बैंक कस्टमर केयर से तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आया और बताया कि एसबीआई बैंक के योनो एप में कुछ खराबी होने से अपडेट करने के निर्देश दिया। योनो एप को अपडेट करते ही खाते से पांच बार मे करीब सत्तर हजार रुपये निकल गए । वही मां के खाते से भी 1700 रुपये निकल गए। खाते से रुपये निकलने के बाद युवक एसबीआई शाखा पहुंचने पर रुपये निकलने की पुष्टि हो गई । युवक ने थाने पहुंचकर ऑनलाइन ठगी की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की मामले की । जांच महाजन थाना के सहायक उप निरीक्षक अनूप सिंह कर रहे हैं।
जोग संजोग टाइम्स,
कस्बे के समीपवर्ती गांव रानीसर के एक युवक से ऑनलाइन ठगी कर बैंक खाते से करीब 70000 रूपए निकालने का मामला महाजन थाने में दर्ज हुआ है। वहीं युवक के मां के खाते से भी ऑनलाइन रुपये निकल गए है।
महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार शंकरलाल पुत्र कुंभाराम जाट निवासी रानीसर ने पुलिस को बताया कि उसका खाता अर्जुनसर एसबीआई बैंक में है। बैंक कस्टमर केयर से तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आया और बताया कि एसबीआई बैंक के योनो एप में कुछ खराबी होने से अपडेट करने के निर्देश दिया। योनो एप को अपडेट करते ही खाते से पांच बार मे करीब सत्तर हजार रुपये निकल गए । वही मां के खाते से भी 1700 रुपये निकल गए। खाते से रुपये निकलने के बाद युवक एसबीआई शाखा पहुंचने पर रुपये निकलने की पुष्टि हो गई । युवक ने थाने पहुंचकर ऑनलाइन ठगी की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की मामले की । जांच महाजन थाना के सहायक उप निरीक्षक अनूप सिंह कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
31 December 2022 01:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com