23 April 2022 11:08 AM
जोग संजोग टाइम्स,.
नहर बन्दी का असर बीकानेर सहित 10 जिलों में रहेगा। बीकानेर में शनिवार से एक दिन छोड़कर पानी देने की व्यवस्था लागू की गई है। 25 अप्रैल से हरिके से पानी बंद हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान के दस जिलों को पीने के पानी के लिए संरक्षित स्रोतों से ही काम चलाना पड़ेगा। जिन जिलों ने समय पर पूरा पानी एकत्र नहीं किया है, वहां परेशानी हो सकती है। राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, बाडमेर, नागौर सहित कई जिलों में इस दौरान जल संकट खड़ा होना तय माना जा रहा है। जलदाय विभाग यहां एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने के साथ ही प्रति दिन पानी की मात्रा भी कम कर सकता है। शहरी क्षेत्र के अलावा गांवों में बड़ी समस्या होने वाली है। नहर के आसपास बसे गांवों में पानी का संकट खड़ा होना तय है। इन गांवों में नहरी पानी से ही सप्लाई होती है और स्टोरेज का कोई खास स्थान नहीं है। ऐसे में पीने का पानी बड़ी समस्या है। गांवों में पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच पाते हैं।
इन जिलों के लिए इतना पानी?
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर को साहवा लिफ्ट से 240 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा बाडमेर को 50 क्यूसेक, जैसलमेर ग्रामीण को 70 क्यूसेक, जैसलमेर शहर को 30 क्यूसेक, पोकरण को 30 क्यूसेक, नागौर को को 70 क्यूसेक, बीकानेर को 120 क्यूसेक पानी प्रति दिन दिया जाता है। ये पानी नहर बंदी में नहीं मिलने से जल संकट खड़ा होने की आशंका बनी हुई है। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ को गंग कैनाल से पानी मिलता है। साहवा से झुंझुनूं, सीकर व चूरू में 113 क्यूसेक पानी दिया जाता है।
जोग संजोग टाइम्स,.
नहर बन्दी का असर बीकानेर सहित 10 जिलों में रहेगा। बीकानेर में शनिवार से एक दिन छोड़कर पानी देने की व्यवस्था लागू की गई है। 25 अप्रैल से हरिके से पानी बंद हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान के दस जिलों को पीने के पानी के लिए संरक्षित स्रोतों से ही काम चलाना पड़ेगा। जिन जिलों ने समय पर पूरा पानी एकत्र नहीं किया है, वहां परेशानी हो सकती है। राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, बाडमेर, नागौर सहित कई जिलों में इस दौरान जल संकट खड़ा होना तय माना जा रहा है। जलदाय विभाग यहां एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने के साथ ही प्रति दिन पानी की मात्रा भी कम कर सकता है। शहरी क्षेत्र के अलावा गांवों में बड़ी समस्या होने वाली है। नहर के आसपास बसे गांवों में पानी का संकट खड़ा होना तय है। इन गांवों में नहरी पानी से ही सप्लाई होती है और स्टोरेज का कोई खास स्थान नहीं है। ऐसे में पीने का पानी बड़ी समस्या है। गांवों में पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच पाते हैं।
इन जिलों के लिए इतना पानी?
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर को साहवा लिफ्ट से 240 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा बाडमेर को 50 क्यूसेक, जैसलमेर ग्रामीण को 70 क्यूसेक, जैसलमेर शहर को 30 क्यूसेक, पोकरण को 30 क्यूसेक, नागौर को को 70 क्यूसेक, बीकानेर को 120 क्यूसेक पानी प्रति दिन दिया जाता है। ये पानी नहर बंदी में नहीं मिलने से जल संकट खड़ा होने की आशंका बनी हुई है। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ को गंग कैनाल से पानी मिलता है। साहवा से झुंझुनूं, सीकर व चूरू में 113 क्यूसेक पानी दिया जाता है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com