08 July 2021 05:16 PM
गंगाशहर जलदाय विभाग के खिलाड़ी चौक में स्थित खारिया वेल पर पिछले कई वर्षों से विभाग को चूना लगाया जा रहा है जोग संजोग के संवादाता श्रीराम गहलोत ने बताया कि जलदाय विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी मनीष नाई व मूलाराम नाई जो पिता पुत्र हैं और जलदाय विभाग में ठेकेदारी का कार्य करते हैं साथ ही गंगाशहर के खारिया वेल टंकी के पश्चिम दिशा में पड़ोस वाले खाली बाडे में बकरी व गोपालन का कार्य करते हैं साथ ही घी दूध का विक्रय करते हैं जो शुद्धता के नाम पर खारिया वेल पर वर्तमान कनिष्ठ अभियंता जो इन्हीं ठेकेदारों केकर्मचारीयों के समाज का व्यक्ति होने के नाते मुकेश भाटी को बंदी स्वरूप दूध व घी देते हैं उसी अधिकारी के मार्फत अन्य उच्च अधिकारियों को सप्लाई देते हैं इसकी एवज में मूलाराम नाई अपने डेयरी फार्म में लगने वाला पानी व बिजली इसी विभाग की काम में लेता है
जलदाय विभाग के भ्रष्ट अधिकारी अपने छोटे से लालच के एवज में अपने विभाग को पिछले कई वर्षों से लाखों का चूना लगा चुके हैं जबकि राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री भी बीकानेर के होने के बावजूद भी इन अधिकारियों व कर्मचारियों के हौसले भ्रष्टाचार करने में बुलंद है
गंगाशहर जलदाय विभाग के खिलाड़ी चौक में स्थित खारिया वेल पर पिछले कई वर्षों से विभाग को चूना लगाया जा रहा है जोग संजोग के संवादाता श्रीराम गहलोत ने बताया कि जलदाय विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी मनीष नाई व मूलाराम नाई जो पिता पुत्र हैं और जलदाय विभाग में ठेकेदारी का कार्य करते हैं साथ ही गंगाशहर के खारिया वेल टंकी के पश्चिम दिशा में पड़ोस वाले खाली बाडे में बकरी व गोपालन का कार्य करते हैं साथ ही घी दूध का विक्रय करते हैं जो शुद्धता के नाम पर खारिया वेल पर वर्तमान कनिष्ठ अभियंता जो इन्हीं ठेकेदारों केकर्मचारीयों के समाज का व्यक्ति होने के नाते मुकेश भाटी को बंदी स्वरूप दूध व घी देते हैं उसी अधिकारी के मार्फत अन्य उच्च अधिकारियों को सप्लाई देते हैं इसकी एवज में मूलाराम नाई अपने डेयरी फार्म में लगने वाला पानी व बिजली इसी विभाग की काम में लेता है
जलदाय विभाग के भ्रष्ट अधिकारी अपने छोटे से लालच के एवज में अपने विभाग को पिछले कई वर्षों से लाखों का चूना लगा चुके हैं जबकि राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री भी बीकानेर के होने के बावजूद भी इन अधिकारियों व कर्मचारियों के हौसले भ्रष्टाचार करने में बुलंद है
RELATED ARTICLES
25 January 2022 02:45 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com