26 January 2022 02:08 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार नापासर। थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात को नापासर बीकानेर रोड़ पर ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान ऑपरेशन प्रहार के तहत एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से साढ़े 18 किलो अवैध डोडा-पोस्त ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की बड़ी कार्यवाई की है,थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि मंगलवार रात को डेढ़ बजे के करीब बीकानेर की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टो में 18 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया,गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही मिलने पर ओमप्रकाश जाट निवासी गुसाइंसर व मांगीलाल विश्नोई निवासी 931 आरडी थाना बज्जू को गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त व गाड़ी को जब्त कर धारा 8/15 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 में कार्यवाई की गई,इस कार्यवाई में कॉन्स्टेबल संदीप कुमार व सुरेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही,टीम में एसएचओ जगदीश पाण्डर,हेड कॉन्स्टेबल गोकुलचंद मीणा,देवीलाल,शिवप्रकाश,सुशील,प्रेमलाल व रामस्वरूप शामिल थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार नापासर। थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात को नापासर बीकानेर रोड़ पर ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान ऑपरेशन प्रहार के तहत एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से साढ़े 18 किलो अवैध डोडा-पोस्त ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की बड़ी कार्यवाई की है,थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि मंगलवार रात को डेढ़ बजे के करीब बीकानेर की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टो में 18 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया,गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही मिलने पर ओमप्रकाश जाट निवासी गुसाइंसर व मांगीलाल विश्नोई निवासी 931 आरडी थाना बज्जू को गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त व गाड़ी को जब्त कर धारा 8/15 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 में कार्यवाई की गई,इस कार्यवाई में कॉन्स्टेबल संदीप कुमार व सुरेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही,टीम में एसएचओ जगदीश पाण्डर,हेड कॉन्स्टेबल गोकुलचंद मीणा,देवीलाल,शिवप्रकाश,सुशील,प्रेमलाल व रामस्वरूप शामिल थे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
02 April 2023 10:51 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com