23 September 2022 01:50 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
चूरू, जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है आने वाले दिनों में उन्हें अब चूरू से बाडमेर के लिए सीधी एक्सप्रेस बस की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी, ये सेवा एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक मैनेजर रोडवेज चूरू आगार मनीष ने बताया कि जिले के बहुत से लोगों का काम के सिलसिले में बाडमेर आना-जाना रहता है। सीधे बस की सेवा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी। दूसरी तरफ सालासर जाने के लिए चूरू से बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। इसकों देखते हुए चूरू से सीधी बाडमेर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है, इसका ठहराव सालासर भी होगा। उन्होंने बताया कि बस एक अक्टूबर से राजगढ़ से शाम 6.30 से रवाना होकर शाम 7.45 पर चूरू पहुंचेगी। यहां से फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सालासर, लाडनूं, सुजानगढ़, नागौर, जोधपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7.25 बाडमेर पहुंचेगी। बाडमेर से अपराह्न 3.15 पर रवाना होकर मध्यरात्रि 2.45 पर चूरू पहुंचेगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
चूरू, जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है आने वाले दिनों में उन्हें अब चूरू से बाडमेर के लिए सीधी एक्सप्रेस बस की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी, ये सेवा एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक मैनेजर रोडवेज चूरू आगार मनीष ने बताया कि जिले के बहुत से लोगों का काम के सिलसिले में बाडमेर आना-जाना रहता है। सीधे बस की सेवा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी। दूसरी तरफ सालासर जाने के लिए चूरू से बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। इसकों देखते हुए चूरू से सीधी बाडमेर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है, इसका ठहराव सालासर भी होगा। उन्होंने बताया कि बस एक अक्टूबर से राजगढ़ से शाम 6.30 से रवाना होकर शाम 7.45 पर चूरू पहुंचेगी। यहां से फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सालासर, लाडनूं, सुजानगढ़, नागौर, जोधपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7.25 बाडमेर पहुंचेगी। बाडमेर से अपराह्न 3.15 पर रवाना होकर मध्यरात्रि 2.45 पर चूरू पहुंचेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com