06 July 2021 06:03 PM
अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अशोक आसौपा व राष्ट्रीय संयोजक अफरोज आलम की संतुति पर श्री दीपक सिहं दैया को जिला महासचिव, बीकानेर के पद पर नियुक्ति दी गयी है । श्री दीपक सिहं दैया पिछले काफी समय से गौ रक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र मे सक्रिय हैं उनकी इसी सेवा को देखते हुए उन्हे जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण आसोपा ने दीपक सिह दैया के उज्जवल भविष्य की कामना की व आशिष नाथ संभाग अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन बीकानेर,रामचन्द्र टाक प्रदेश उपाध्यक्ष मानवाधिकार संगठन, रुपराज टाक , जुगल खडगावत , रामदेव भार्गव ,भवानी सिंह सिसोदिया, प्रेम प्रकाश मीणा , सुनिल दत्त चौहान, राजकुमार सौलंकी व प्रेम रतन सौलंकी आदी ने बधाई दी
अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अशोक आसौपा व राष्ट्रीय संयोजक अफरोज आलम की संतुति पर श्री दीपक सिहं दैया को जिला महासचिव, बीकानेर के पद पर नियुक्ति दी गयी है । श्री दीपक सिहं दैया पिछले काफी समय से गौ रक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र मे सक्रिय हैं उनकी इसी सेवा को देखते हुए उन्हे जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण आसोपा ने दीपक सिह दैया के उज्जवल भविष्य की कामना की व आशिष नाथ संभाग अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन बीकानेर,रामचन्द्र टाक प्रदेश उपाध्यक्ष मानवाधिकार संगठन, रुपराज टाक , जुगल खडगावत , रामदेव भार्गव ,भवानी सिंह सिसोदिया, प्रेम प्रकाश मीणा , सुनिल दत्त चौहान, राजकुमार सौलंकी व प्रेम रतन सौलंकी आदी ने बधाई दी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com