23 February 2022 07:11 PM
जोग संजोग टाइम्स,
उज्जैन जिले के तराना तहसील के कर कनारदी गांव में एक महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया जिसमें दो महिलाएं भगताबाई और मधु भाई आपस में देवरानी जेठानी थी दोनों गांव के ही किसन नामक युवक से प्रेम करती लेकिन देवरानी ने जेठानी को अपने प्यार में बाधा बनते देख प्रेमी के साथ मिलकर उसे ही मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कॉल डिटेल के आधार पर किया मामले में जानकारी देते हुए तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि मृतका भगवता भाई और उसकी देवरानी गांव के ही मोहनलाल पाटीदार के खेत में मजदूरी किया करती थी मोहनलाल के बेटे किशन और भगवताबाई के बीच 6 महीने से प्रेम मिलाप चल रहा था लेकिन 3 महीने पहले ही उनको मधुबाई के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया जब दोनों को इस बात की जानकारी लगी तो अक्सर उन दोनों में विवाद होने लगा पुलिस ने बताया कि भागवताबाई और मधु बाई ने गांव में समूह लोन ले रखा था जिसके लिए दोनों महिलाओं को रुपए भी दिया करता था इस बात को लेकर देवरानी जेठानी अक्सर विवाद किया करती थी थाना प्रभारी ने बताया दोनों ने मिलकर भागवताबाई की मौत का प्लान बनाया इस काम में मधुबाई के जीजा देवकरण एवं अन्य रिश्तेदार और किशन के दोस्त भरत ने भी उसका साथ दिया पांचों ने मिलकर बता भागवताबाई को मौका देख कर रात को घर में बुलाया और पत्थर से उसका सर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने जांच जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला दोनों महिलाएं किशन के खेत में मजदूरी करती थी इसलिए पुलिस ने भगवता बाइ के फोन की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि किशन पाटीदार से आए दिन उसकी बात होती थी उधर किशन पाटीदार के कॉल डिटेल में मधु बाई का नंबर दिखाई दे रहा था तो पुलिस ने दोनों महिलाओं को सख्ती से पूछताछ कर जानकारी ली जिसके बाद पुलिस ने मधुबाई की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला मधुबाई और किशन के बीच भी हत्या से पहले लगातार बातचीत हुई थी इसके अलावा मधुबाई के जीजा देवकरण फुलरिया एवं अन्य शख्स जो हत्या में शामिल था लालू चौहान किशन और शरद की लोकेशन भी करनारदी में मिली जिसके बाद पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।
जोग संजोग टाइम्स,
उज्जैन जिले के तराना तहसील के कर कनारदी गांव में एक महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया जिसमें दो महिलाएं भगताबाई और मधु भाई आपस में देवरानी जेठानी थी दोनों गांव के ही किसन नामक युवक से प्रेम करती लेकिन देवरानी ने जेठानी को अपने प्यार में बाधा बनते देख प्रेमी के साथ मिलकर उसे ही मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कॉल डिटेल के आधार पर किया मामले में जानकारी देते हुए तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि मृतका भगवता भाई और उसकी देवरानी गांव के ही मोहनलाल पाटीदार के खेत में मजदूरी किया करती थी मोहनलाल के बेटे किशन और भगवताबाई के बीच 6 महीने से प्रेम मिलाप चल रहा था लेकिन 3 महीने पहले ही उनको मधुबाई के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया जब दोनों को इस बात की जानकारी लगी तो अक्सर उन दोनों में विवाद होने लगा पुलिस ने बताया कि भागवताबाई और मधु बाई ने गांव में समूह लोन ले रखा था जिसके लिए दोनों महिलाओं को रुपए भी दिया करता था इस बात को लेकर देवरानी जेठानी अक्सर विवाद किया करती थी थाना प्रभारी ने बताया दोनों ने मिलकर भागवताबाई की मौत का प्लान बनाया इस काम में मधुबाई के जीजा देवकरण एवं अन्य रिश्तेदार और किशन के दोस्त भरत ने भी उसका साथ दिया पांचों ने मिलकर बता भागवताबाई को मौका देख कर रात को घर में बुलाया और पत्थर से उसका सर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने जांच जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला दोनों महिलाएं किशन के खेत में मजदूरी करती थी इसलिए पुलिस ने भगवता बाइ के फोन की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि किशन पाटीदार से आए दिन उसकी बात होती थी उधर किशन पाटीदार के कॉल डिटेल में मधु बाई का नंबर दिखाई दे रहा था तो पुलिस ने दोनों महिलाओं को सख्ती से पूछताछ कर जानकारी ली जिसके बाद पुलिस ने मधुबाई की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला मधुबाई और किशन के बीच भी हत्या से पहले लगातार बातचीत हुई थी इसके अलावा मधुबाई के जीजा देवकरण फुलरिया एवं अन्य शख्स जो हत्या में शामिल था लालू चौहान किशन और शरद की लोकेशन भी करनारदी में मिली जिसके बाद पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।
RELATED ARTICLES
03 August 2023 05:17 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com