30 September 2022 01:16 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
जाति-धर्म से ऊपर उठकर हिंदुओं के साथ, मुस्लिम व सिख भी करते हैं अभिनय
रामलीला में किरदार निभाते-निभाते कलाकार उसमें इस कद्र डूब जाता है कि उसकी निजी जिंदगी में भी उसका असर दिखाई देता है। कुछ ऐसे ही कलाकार है लालगढ़ रेलवे सांस्कृतिक मंच पर 1995 से चल रही रामलीला के। नेताजी सुभाष कला मंडल, रामपुरा की ओर से हर साल नवरात्रा में रामलीला का मंचन हाेता है। इसमें 60 से अधिक कलाकार नाै दिन तक विभिन्न किरदाराें का अभिनय करते हैं। इनमें ना काेई धर्म हाेता है, ना काेई जाति।हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम व सिख भी यहां किरदार निभाते हैं। इस मंच पर मानाे सच में राम राज्य जीवंत हाेता है। 15 साल पहले रामलीला में एक छाेटा-सा अभिनय करने वाले 49 साल के माेहसिन खान अब रामलीला कमेटी के डायरेक्टर बन चुके हैं। इनके ही निर्देशन में सभी कलाकाराें का चयन व अभ्यास पिछले सात सालाें से हाे रहा है।*
इसी तरह छाेटे-छाेटे हास्य किरदार निभाने वाले माेइनुद्दीन अब पूरी टीम के मेकअप आर्टिस्ट बन चुके हैं। कमेटी के फाउंडर मेंबर जगदीश शर्मा कहते हैं कि यह रामलीला आस-पास के सभी माेहल्लेवासियाें के सहयाेग से बनती है। पूरी टीम का नेतृत्व भी इस समय माेहसीन खान कर रहे हैं, उनका स्वभाव एक सरल व्यक्ति का है जिसके कारण उन्हें दशरथ का किरदार कई बार दिया गया।
सीता के साथ शत्रुघ्न और अन्य किरदारों की जिम्मेदारी इंद्रजीत पर
17 साल के सिख युवक इंद्रजीत सिंह के बाल लंबे हैं। इस कारण इन्हें सीता का राेल भी मिल जाता है। पहले यह दूसरी रामलीला में अभिनय करते थे। इस बार इस समिति से जुड़े। सीता के साथ ही इन्हें शत्रुघ्न सहित अन्य किरदाराें काे भी जीने का अवसर मिल रहा है।
एक महीने पहले अभ्यास शुरू, चार घंटे प्रतिदिन
10 साल दशरथ बने मोहसिन
49 साल के माेहसिन खान 15 साल पहले रामलीला से जुड़े। माेहल्ले में रहते हुए इनका आचार-व्यवहार एक सरल व आदर्श व्यक्ति का था। इस कारण इन्हें दिया गया दशरथ का किरदार।
हास्य कलाकार मोइनुद्दीन
माेइनुद्दीन पेंटर टीम के मुख्य मेकअप आर्टिस्ट हैं। ये 1995 से ही टीम से जुड़े हैं। रामलीला के दाैरान छाेटे-छाेटे हास्य कलाकार के रूप में मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं।
अक्षय के किरदार में सद्दाम
सद्दाम हुसैन सूरतगढ़ में काम करते थे। वहां पर हाेने वाली रामलीला में भी विभिन्न किरदार निभाते थे। अब इनका स्थानांतरण बीकानेर हुआ ताे यहां की टीम से जुड़ गए। वे अक्षय कुमार सहित अन्य किरदार निभा रहे हैं।
20 साल से मनजीत जुड़े हैं
20 साल से सिख मनजीत सिंह रामलीला कमेटी से जुड़े हैं। इन्हाेंने रावण से लेकर कई छाेटे-छाेटे किरदार निभाए। कहते हैं कि अब युवा आगे आने लगे हैं ताे उन्हें भी माैका दे रहे हैं। वे रामलीला से दूर नहीं रह सकते।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
जाति-धर्म से ऊपर उठकर हिंदुओं के साथ, मुस्लिम व सिख भी करते हैं अभिनय
रामलीला में किरदार निभाते-निभाते कलाकार उसमें इस कद्र डूब जाता है कि उसकी निजी जिंदगी में भी उसका असर दिखाई देता है। कुछ ऐसे ही कलाकार है लालगढ़ रेलवे सांस्कृतिक मंच पर 1995 से चल रही रामलीला के। नेताजी सुभाष कला मंडल, रामपुरा की ओर से हर साल नवरात्रा में रामलीला का मंचन हाेता है। इसमें 60 से अधिक कलाकार नाै दिन तक विभिन्न किरदाराें का अभिनय करते हैं। इनमें ना काेई धर्म हाेता है, ना काेई जाति।हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम व सिख भी यहां किरदार निभाते हैं। इस मंच पर मानाे सच में राम राज्य जीवंत हाेता है। 15 साल पहले रामलीला में एक छाेटा-सा अभिनय करने वाले 49 साल के माेहसिन खान अब रामलीला कमेटी के डायरेक्टर बन चुके हैं। इनके ही निर्देशन में सभी कलाकाराें का चयन व अभ्यास पिछले सात सालाें से हाे रहा है।
इसी तरह छाेटे-छाेटे हास्य किरदार निभाने वाले माेइनुद्दीन अब पूरी टीम के मेकअप आर्टिस्ट बन चुके हैं। कमेटी के फाउंडर मेंबर जगदीश शर्मा कहते हैं कि यह रामलीला आस-पास के सभी माेहल्लेवासियाें के सहयाेग से बनती है। पूरी टीम का नेतृत्व भी इस समय माेहसीन खान कर रहे हैं, उनका स्वभाव एक सरल व्यक्ति का है जिसके कारण उन्हें दशरथ का किरदार कई बार दिया गया।
सीता के साथ शत्रुघ्न और अन्य किरदारों की जिम्मेदारी इंद्रजीत पर
17 साल के सिख युवक इंद्रजीत सिंह के बाल लंबे हैं। इस कारण इन्हें सीता का राेल भी मिल जाता है। पहले यह दूसरी रामलीला में अभिनय करते थे। इस बार इस समिति से जुड़े। सीता के साथ ही इन्हें शत्रुघ्न सहित अन्य किरदाराें काे भी जीने का अवसर मिल रहा है।
एक महीने पहले अभ्यास शुरू, चार घंटे प्रतिदिन
10 साल दशरथ बने मोहसिन
49 साल के माेहसिन खान 15 साल पहले रामलीला से जुड़े। माेहल्ले में रहते हुए इनका आचार-व्यवहार एक सरल व आदर्श व्यक्ति का था। इस कारण इन्हें दिया गया दशरथ का किरदार।
हास्य कलाकार मोइनुद्दीन
माेइनुद्दीन पेंटर टीम के मुख्य मेकअप आर्टिस्ट हैं। ये 1995 से ही टीम से जुड़े हैं। रामलीला के दाैरान छाेटे-छाेटे हास्य कलाकार के रूप में मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं।
अक्षय के किरदार में सद्दाम
सद्दाम हुसैन सूरतगढ़ में काम करते थे। वहां पर हाेने वाली रामलीला में भी विभिन्न किरदार निभाते थे। अब इनका स्थानांतरण बीकानेर हुआ ताे यहां की टीम से जुड़ गए। वे अक्षय कुमार सहित अन्य किरदार निभा रहे हैं।
20 साल से मनजीत जुड़े हैं
20 साल से सिख मनजीत सिंह रामलीला कमेटी से जुड़े हैं। इन्हाेंने रावण से लेकर कई छाेटे-छाेटे किरदार निभाए। कहते हैं कि अब युवा आगे आने लगे हैं ताे उन्हें भी माैका दे रहे हैं। वे रामलीला से दूर नहीं रह सकते।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com