08 October 2021 08:00 PM
बीकानेर न्यूज़ JST-खबर इस वक्त राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर से है। जहां पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि पुष्कर कस्बे के बामदेव रोड स्थित नेचर स्ट्रीट रिसोर्ट और रॉक्स एंड वुड रिजॉर्ट में कल सुबह 4:00 बजे छापामारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस राजस्थान उमेश मिश्रा व आईजी अजमेर रेंज एस सेगथिर के निर्देशन में सीओ ग्रामीण सुमित मेहराडा और जयपुर पुलिस मुख्यालय की टीम ने पुष्कर में अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 12 घंटे चली और इस दौरान यह सामने आया कि द नेचर स्ट्रीट रिजोर्ट मैं दिल्ली निवासी संचालक राहुल और यह लोग पुष्कर में बैठकर अमेरिका के लोगों को अमेजॉन कंपनी के प्रतिनिधि बनकर ठगी कर रहे थे वही कार्रवाई की दूसरी जगह रॉक एंड वुड रिजॉर्ट में बिहार निवासी संचालक राहुल राज ऑस्ट्रेलिया के लोगों से ठगी कर रहा था फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था।
दोनों जगह कार्यरत इनके सहयोगीयो को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 17 लैपटॉप और 19 मोबाइल और 12 हेडफोन मॉडेम राउटर एंड अन्य सामग्री बरामद की बिहार निवासी संचालक राहुल राज पर पूर्व में 2008 में भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने का मुकदमा दर्ज है अनुसंधान करने पर यह भी मालूम पड़ा कि यह कॉल सेंटर 3 महीनों से पुष्कर में दोनों रिजोर्ट में संचालित किए जा रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है शुरुआती पूछताछ में अभी तक यह सामने आएगी इस गिरोह के देश के बड़े शहरों दिल्ली कोलकाता आगरा चंडीगढ़ मैं नेटवर्क होने की बात सामने आई है गिरोह के एक सदस्य सौरभ की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी है यह जानकारी आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने दी।
बीकानेर न्यूज़ JST-खबर इस वक्त राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर से है। जहां पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि पुष्कर कस्बे के बामदेव रोड स्थित नेचर स्ट्रीट रिसोर्ट और रॉक्स एंड वुड रिजॉर्ट में कल सुबह 4:00 बजे छापामारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस राजस्थान उमेश मिश्रा व आईजी अजमेर रेंज एस सेगथिर के निर्देशन में सीओ ग्रामीण सुमित मेहराडा और जयपुर पुलिस मुख्यालय की टीम ने पुष्कर में अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 12 घंटे चली और इस दौरान यह सामने आया कि द नेचर स्ट्रीट रिजोर्ट मैं दिल्ली निवासी संचालक राहुल और यह लोग पुष्कर में बैठकर अमेरिका के लोगों को अमेजॉन कंपनी के प्रतिनिधि बनकर ठगी कर रहे थे वही कार्रवाई की दूसरी जगह रॉक एंड वुड रिजॉर्ट में बिहार निवासी संचालक राहुल राज ऑस्ट्रेलिया के लोगों से ठगी कर रहा था फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था।
दोनों जगह कार्यरत इनके सहयोगीयो को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 17 लैपटॉप और 19 मोबाइल और 12 हेडफोन मॉडेम राउटर एंड अन्य सामग्री बरामद की बिहार निवासी संचालक राहुल राज पर पूर्व में 2008 में भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने का मुकदमा दर्ज है अनुसंधान करने पर यह भी मालूम पड़ा कि यह कॉल सेंटर 3 महीनों से पुष्कर में दोनों रिजोर्ट में संचालित किए जा रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है शुरुआती पूछताछ में अभी तक यह सामने आएगी इस गिरोह के देश के बड़े शहरों दिल्ली कोलकाता आगरा चंडीगढ़ मैं नेटवर्क होने की बात सामने आई है गिरोह के एक सदस्य सौरभ की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी है यह जानकारी आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने दी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com