17 October 2022 12:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
शेखावाटी के वीर 24 घंटे ड्यूटी कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं। यहां की मिट्टी से प्रेम करता हूं और यही प्रेम यहां पर खींच लाता है। यह बात अभिनेता विवेक ओबरॉय ने रविवार को सीकर में कही। विवेक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीकर पहुंचे थे। उन्होंने सीकर को वीर सपूतों की धरती बताया।विवेक ओबरॉय ने बताया कि सेना में यहां के सपूतों का काफी अहम योगदान है। देश की सेना का जज्बा युवाओं में कूट-कूट कर भरा है। देश की सेवा करते हुए वीर सपूत अपने प्राणों तक बलिदान देने में पीछे नहीं हटते। इस मिट्टी से बहुत सारे वीर जवान यूनिफार्म पहनकर और छाती तानकर बिना बुलेटप्रूफ के ही दुश्मनों के दांत खट्टे कर देते हैं। ऐसी वीर धरती का योगदान देश की सेवा में अहम है।
यहां की मिट्टी से अटूट प्रेम, दिल से यहां आया हूं
उन्होंने कहा, शेखावाटी के वीर 24 घंटे ड्यूटी कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं। यहां की मिट्टी से प्रेम करता हूं और यही प्रेम यहां पर खींच लाता है। अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कहा कि शेखावाटी की धरती हर क्षेत्र में आगे है। यहां की मिट्टी से मेरा अटूट प्रेम है इसलिए दिल से यहां आया हूं।
सीकर के कई स्टूडेंट विदेशों में अपनी नॉलेज का लोहा मनवा रहे
सीकर शिक्षा का हब है और यहां से कई स्टूडेंट आज विदेशों में अपनी नॉलेज का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा, नया भारत बन रहा है और गांव-गांव का बच्चे स्टार्टअप का सपना सोच रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया।विवेक ओबरॉय ने कहा कि वे उन युवाओं से अपील करना चाहते हैं जो पढ़ाई के समय गलत काम में लग जाते हैं। कुछ बच्चे खराब होते हैं और वह उन बच्चों के भविष्य को भी खराब करते हैं। शिक्षा के लिए दूर-दूर से आने वाले युवा अपने टीचर को माता-पिता समझें और उनसे हर बात शेयर करें। इसके साथ ही किसी के बहकावे में आकर गलत काम नहीं करें। नौ साल के गन्नू अपहरण मामले के अन्दर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई कर 10 घंटे में बच्चे को ढूंढने के लिए सीकर पुलिस की तारीफ भी की।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
शेखावाटी के वीर 24 घंटे ड्यूटी कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं। यहां की मिट्टी से प्रेम करता हूं और यही प्रेम यहां पर खींच लाता है। यह बात अभिनेता विवेक ओबरॉय ने रविवार को सीकर में कही। विवेक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीकर पहुंचे थे। उन्होंने सीकर को वीर सपूतों की धरती बताया।विवेक ओबरॉय ने बताया कि सेना में यहां के सपूतों का काफी अहम योगदान है। देश की सेना का जज्बा युवाओं में कूट-कूट कर भरा है। देश की सेवा करते हुए वीर सपूत अपने प्राणों तक बलिदान देने में पीछे नहीं हटते। इस मिट्टी से बहुत सारे वीर जवान यूनिफार्म पहनकर और छाती तानकर बिना बुलेटप्रूफ के ही दुश्मनों के दांत खट्टे कर देते हैं। ऐसी वीर धरती का योगदान देश की सेवा में अहम है।
यहां की मिट्टी से अटूट प्रेम, दिल से यहां आया हूं
उन्होंने कहा, शेखावाटी के वीर 24 घंटे ड्यूटी कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं। यहां की मिट्टी से प्रेम करता हूं और यही प्रेम यहां पर खींच लाता है। अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कहा कि शेखावाटी की धरती हर क्षेत्र में आगे है। यहां की मिट्टी से मेरा अटूट प्रेम है इसलिए दिल से यहां आया हूं।
सीकर के कई स्टूडेंट विदेशों में अपनी नॉलेज का लोहा मनवा रहे
सीकर शिक्षा का हब है और यहां से कई स्टूडेंट आज विदेशों में अपनी नॉलेज का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा, नया भारत बन रहा है और गांव-गांव का बच्चे स्टार्टअप का सपना सोच रहा है। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया।विवेक ओबरॉय ने कहा कि वे उन युवाओं से अपील करना चाहते हैं जो पढ़ाई के समय गलत काम में लग जाते हैं। कुछ बच्चे खराब होते हैं और वह उन बच्चों के भविष्य को भी खराब करते हैं। शिक्षा के लिए दूर-दूर से आने वाले युवा अपने टीचर को माता-पिता समझें और उनसे हर बात शेयर करें। इसके साथ ही किसी के बहकावे में आकर गलत काम नहीं करें। नौ साल के गन्नू अपहरण मामले के अन्दर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई कर 10 घंटे में बच्चे को ढूंढने के लिए सीकर पुलिस की तारीफ भी की।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com