27 December 2022 11:12 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 26 दिसंबर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को अतिरिक्त निदेशक अरविंद विश्नोई ने किया।
राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता में कमल सोलंकी, कैरम सिंगल में मुकेश पुरोहित व अभिषेक आचार्य, कैरम डबल में अभिषेक व ओंकार सिंह एवं दुष्यंत व कमल विजयी रहे। उन्होंने बताया कि शतरंज व कैरम के आगामी मैच मंगलवार को प्रातः 11 बजे अकाउंट एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में रामनिवास बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मोतीलाल कस्वा, भंवर लाल चौधरी, कमल सोलंकी, सुनील चौधरी, कुलदीप सहारण, रणजीत सिंह, नरेश अग्रवाल, दुष्यंत छींपा, जगदीश चांडक, किशन कुमार व्यास, इमरान खान, गिरीराज हर्ष, प्रदीप शर्मा, दया निधि तिवारी, जगदीश शर्मा, ओंकार सिंह, पृथ्वीराज जोशी, अमित छंगाणी, सुखदेव रंगा, गिरिराज आसोपा, रामनिवास सुथार आदि उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 26 दिसंबर। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को अतिरिक्त निदेशक अरविंद विश्नोई ने किया।
राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता में कमल सोलंकी, कैरम सिंगल में मुकेश पुरोहित व अभिषेक आचार्य, कैरम डबल में अभिषेक व ओंकार सिंह एवं दुष्यंत व कमल विजयी रहे। उन्होंने बताया कि शतरंज व कैरम के आगामी मैच मंगलवार को प्रातः 11 बजे अकाउंट एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में रामनिवास बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मोतीलाल कस्वा, भंवर लाल चौधरी, कमल सोलंकी, सुनील चौधरी, कुलदीप सहारण, रणजीत सिंह, नरेश अग्रवाल, दुष्यंत छींपा, जगदीश चांडक, किशन कुमार व्यास, इमरान खान, गिरीराज हर्ष, प्रदीप शर्मा, दया निधि तिवारी, जगदीश शर्मा, ओंकार सिंह, पृथ्वीराज जोशी, अमित छंगाणी, सुखदेव रंगा, गिरिराज आसोपा, रामनिवास सुथार आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com