30 October 2023 04:33 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आज दिनांक। 28 अक्टूबर 2023 को सुबह 0700 बजे से 0900 बजे तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतकार्यक्रम आयोजन क्षेत्रिय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर के द्वारा किया गया। श्री अजय लूथरा, डीआईजी बीएसएफ बीकानेर, श्री संजय तिवारी, कमान्डेंट 124 बटालियन के साथ 250 जवानों और उनके फैमिली सदस्यो के साथ ऐतिहासिक जूनागढ़ किला से लेकर सागर रोड स्थित बीएसएफ कैम्पस तक लगभग चार किलोमीटर की दौड़ लगाई । इस अभियान उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना और हम सभी को मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। फिट इंडिया फ्रीडम रन फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने और जवानों के परिवारों और नागरिकों से फिटनेस को अपनाने के लिए शामिल करने का एक और प्रयास है।
इस दौड़ के पीछे अवधारणा यह है कि “इसे कभी भी और कहीं भी चलाया जा सकता है! साथ ही साथ जवानों और नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे किसी भी रूप में 30 मिनट की शारीरिक फिटनेस अपनाएं, सक्रिय जीवनशैली की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और फिट रहने का संकल्प लें। इस मौके पर श्री सतीश कुमार, श्री सुब्रतो राय व डॉक्टर श्रीकण्या नाडेल्ल मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आज दिनांक। 28 अक्टूबर 2023 को सुबह 0700 बजे से 0900 बजे तक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारतकार्यक्रम आयोजन क्षेत्रिय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर के द्वारा किया गया। श्री अजय लूथरा, डीआईजी बीएसएफ बीकानेर, श्री संजय तिवारी, कमान्डेंट 124 बटालियन के साथ 250 जवानों और उनके फैमिली सदस्यो के साथ ऐतिहासिक जूनागढ़ किला से लेकर सागर रोड स्थित बीएसएफ कैम्पस तक लगभग चार किलोमीटर की दौड़ लगाई । इस अभियान उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना और हम सभी को मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। फिट इंडिया फ्रीडम रन फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने और जवानों के परिवारों और नागरिकों से फिटनेस को अपनाने के लिए शामिल करने का एक और प्रयास है।
इस दौड़ के पीछे अवधारणा यह है कि “इसे कभी भी और कहीं भी चलाया जा सकता है! साथ ही साथ जवानों और नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे किसी भी रूप में 30 मिनट की शारीरिक फिटनेस अपनाएं, सक्रिय जीवनशैली की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और फिट रहने का संकल्प लें। इस मौके पर श्री सतीश कुमार, श्री सुब्रतो राय व डॉक्टर श्रीकण्या नाडेल्ल मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com