09 February 2023 12:41 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उस समय आश्चर्य हुआ, जब उसके कब्जे से एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल बरामद हुए। ये सभी मोबाइल चोरी के हैं। अब पुलिस इनके मोबाइल मालिकों का पता लगा रही है।
25 जनवरी को मोहम्मद फारुक तेली निवासी फड़ बाजार ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। रविंद्र रंगमंच के पास से मोटर साइकिल चोरी होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल, मोबाईल चोरी व छिना झपटी की घटनाओं के चलते पहले से सक्रिय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की।
इसके अलावा साइबर टीम ने भी कई संकेत दिए।तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट करते हुए पुलिस ने सचिन कश्यप निवासी बागवानों का मोहल्ला व भवानी मेहरा उम्र 20 साल निवासी नगर निगम के पीछे को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने मोटर साइकिल बरामद कर ली। सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस को आश्चर्य हुआ। उसके पास एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल भी बरामद हुए। ये सभी मोबाइल बड़ी कंपनियों के थे। इन युवकों को गिरफ्तार करने वालों में एएसआई हनुमंत सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल ईमीचंद, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामस्वरूप, जगदीश व सीमांत की खास भूमिका रही।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को उस समय आश्चर्य हुआ, जब उसके कब्जे से एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल बरामद हुए। ये सभी मोबाइल चोरी के हैं। अब पुलिस इनके मोबाइल मालिकों का पता लगा रही है।
25 जनवरी को मोहम्मद फारुक तेली निवासी फड़ बाजार ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। रविंद्र रंगमंच के पास से मोटर साइकिल चोरी होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। शहर में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल, मोबाईल चोरी व छिना झपटी की घटनाओं के चलते पहले से सक्रिय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की।
इसके अलावा साइबर टीम ने भी कई संकेत दिए।तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट करते हुए पुलिस ने सचिन कश्यप निवासी बागवानों का मोहल्ला व भवानी मेहरा उम्र 20 साल निवासी नगर निगम के पीछे को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने मोटर साइकिल बरामद कर ली। सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस को आश्चर्य हुआ। उसके पास एक-दो नहीं बल्कि 35 मोबाइल भी बरामद हुए। ये सभी मोबाइल बड़ी कंपनियों के थे। इन युवकों को गिरफ्तार करने वालों में एएसआई हनुमंत सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल ईमीचंद, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामस्वरूप, जगदीश व सीमांत की खास भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
19 April 2022 05:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
