18 July 2024 11:25 AM
लूणकरनसर में राजमार्ग पर बुधवार देररात को टैक्सी और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती व एक बालिका की मौत हो गई जबकि आठ जने गंभीर घायल हो गए।जानकारी के अनुसार 264 पुली के पास में बाबूलाल पुत्र धूड़ाराम कुम्हार की ढाणी है। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिवार के लोग एक ढाणी से दूसरी ढाणी में टैक्सी में सवार होकर जा रहे थे। एक ढाणी से दूसरी ढाणी के बीच की दूरी करीब एक से डेढ़ किलोमीटर है। बाबूलाल और उसके परिवार के लोग टैक्सी में सवार थे। टैक्सी के राजमार्ग पर चढ़ते ही सामने से दूध लेकर आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई, जिससे टैक्सी में सवार बाबूलाल सहित रचना ,अंजली, संजना,अंकित, रमेश, सुमन,खुशबू ,दीपक, एवं रोशनी गंभीर घायल हो गए। हादसे का पता चलने पर टाइगर फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों को दूसरे वाहन से लूणकरनसर के सीएचसी पहुंचाया, जहां रचना की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष नौ जनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया।पीबीएम ले जाते समय अंजली का बीच रास्ते में दम टूट गया।प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा बेहद जोरदार हुआ। टैक्सी और पिकअप में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों वाहन पलट गए। पिकअप पलट कर पेड़ से जा टकराई। टैक्सी बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे का पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
लूणकरनसर में राजमार्ग पर बुधवार देररात को टैक्सी और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती व एक बालिका की मौत हो गई जबकि आठ जने गंभीर घायल हो गए।जानकारी के अनुसार 264 पुली के पास में बाबूलाल पुत्र धूड़ाराम कुम्हार की ढाणी है। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिवार के लोग एक ढाणी से दूसरी ढाणी में टैक्सी में सवार होकर जा रहे थे। एक ढाणी से दूसरी ढाणी के बीच की दूरी करीब एक से डेढ़ किलोमीटर है। बाबूलाल और उसके परिवार के लोग टैक्सी में सवार थे। टैक्सी के राजमार्ग पर चढ़ते ही सामने से दूध लेकर आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई, जिससे टैक्सी में सवार बाबूलाल सहित रचना ,अंजली, संजना,अंकित, रमेश, सुमन,खुशबू ,दीपक, एवं रोशनी गंभीर घायल हो गए। हादसे का पता चलने पर टाइगर फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों को दूसरे वाहन से लूणकरनसर के सीएचसी पहुंचाया, जहां रचना की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष नौ जनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया।पीबीएम ले जाते समय अंजली का बीच रास्ते में दम टूट गया।प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा बेहद जोरदार हुआ। टैक्सी और पिकअप में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों वाहन पलट गए। पिकअप पलट कर पेड़ से जा टकराई। टैक्सी बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे का पता चलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com